cleaning agent

Cleaning Tips: इन 5 फूड आइटम्स से करें घर की सफाई, चमक जाएगा हर एक कोना

House Cleaning Tips: अगर आप घर की सफाई के लिए केवल साबुन और सर्फ पर डिपेंडेंट रहती हैं तो आपको बता दें कि आप घर की क्लीनिंग के लिए फूड्स आइटम का भी इस्तेमाल कर बेहतर रिजल्ट पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-02-12, 03:00 IST

Cleaning Hacks: घर को साफ-सुथरा रखना जरूरी होता है। ऐसे में हम 10 -15 दिन में अपने घर की अच्छी तरह से सफाई करते हैं ताकि घर सुंदर दिखे। लेकिन भागदौड़ भरी लाइफ में कभी-कभी ऐसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने घर के हर एक कोने को चुटकियों में साफ कर सकती हैं। चलिए  जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

साफ-सफाई करने के लिए हम सभी अक्सर साबुन, डिटर्जेंट आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने घर की सफाई लिए किचन में मौजूद फूड आइटम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जी, हां फूड आइटम का। हमारे किचन में कई ऐसे फूड आइटम होते हैं जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ घर को चमकाने में भी मदद करते हैं। बस इनको इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए। अगर आप अपने घर की सफाई करने के लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट पर निर्भर रहती हैं तो ये प्रोडक्ट आपके खर्च को कम करने में मदद कर सकते हैं।

कोका कोला का करें इस्तेमाल

how to clean home with coca cola

अक्सर कोल्ड ड्रिंक के रूप में हम सभी अलग-अलग ब्रांड की ड्रिंक को पीना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि ये ड्रिंक पीने ही नहीं बल्कि सफाई के भी बेहद काम आती है। कोला का इस्तेमाल किचन  सिंक को साफ करने में कर सकती हैं। इसके साथ ही यह जंग को हटाने में भी मदद करती है। जंग को हटाने के लिए जंग लगे हुए सामान को कोक में मिलाकर रात भर के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें- 1 रुपये के शैंपू की मदद से करें बाथरूम की बाल्टी की सफाई

यूज्ड टी बैग से करें सफाई

home cleaning tips

ज्यादा ऑयल में खाना बनाने के बाद बर्तन में चिकनाहट जमा हो जाती है, जो साबुन या सर्फ से धोने के बाद भी कई बार निकलने का नाम नहीं लेता। ऐसे में आप इन बर्तनों को साफ करने के लिए यूज्ड टी बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गर्म पानी में टी बैग और बर्तनों के लिए कुछ देर के लिए छोड़ दें। 

व्हाइट विनेगर से हटाएं दाग

how to clean home with vinegar

व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल खाने में किया जाता है। आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल नलों की सफाई के लिए भी कर सकती हैं। इसके अलावा दाग को हटाने के लिए भी इसका यूज कर सकती हैं।

सफेद ब्रेड का करें इस्तेमाल

how tob clean home with bread slice

ब्रेड के टुकड़े को इस्तेमाल मीट के टुकड़े को ग्रीस करने के लिए किया जाता है। ब्रेड की मदद से टूटे हुए कांच को समेटने के लिए भी कर सकती हैं।

रोजमेरी

रोजमेरी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप घर की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। सफाई करने के लिए पानी में व्हाइट विनेगर और रोजमेरी को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप इस पानी से फर्श को साफ करें।  

इसे भी पढ़ें- Bottle Cleaning Ideas: बोतल पीली दिखने की वजह से लगती है गंदी, तो इन टिप्स की मदद से चमकाएं नए जैसा

कैचअप की मदद से करें सफाई

how to clean utensils with katchup

कैचअप का इस्तेमाल बर्तनों की सफाई के लिए कर सकती हैं। तांबे के बर्तन पर लगे दाग को हटाने के लिए इसका उपयोग कर सकती हैं। इसके अलावा आप पीतल, स्टर्लिंग चांदी और ज्वेलरी को साफ करने में भी इसका उपयोग कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।