जोया अख्तर की मच अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ का टीजर और पोस्टर आउट हो गया है। इस फिल्म को लेकर लोग इसलिए भी एक्साइटेड हैं क्यों कि यह बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की बेटी सुहाना की पहली फिल्म है। साथ ही लेजेंड्री एक्ट्रेस देवी की बेटी खुशी कपूर ने भी इस फिल्म में नजर आई हैं। खास बात यह भी है कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म में लीड के तौर में नजर आएंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की बॉलीवुड घरानों के 3 बड़े स्टार किड्स इस फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।
जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया टीजर-
डायरेक्टर जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर गाने के साथ चलता हुआ एक टीजर रिलीज किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जल्द ही यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि यह फिल्म फेमस कॉमिक बुक ‘आर्चीज’ का बॉलीवुड एडेप्टेशन है। टीजर में सभी के आउटफिट्स को देखकर आप पुराने दिनों में खो जाएंगे। फिल्म में हमें विरोनिका, बेट्टी, जुगेद और रेग्गी नाम के किरदारों की कहानी देखने को मिलेगी।
टीजर में क्या है खास-
फिल्म के टीजर में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर अपने बाकी दोस्तों के साथ टीन एज वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। सब आपस में खूब उछल-कूद और एंजॉय करते नजर आ रहें हैं। टीजर में हमें एक पिकनिक स्पॉट नजर आता है, जिसमें सब एक दूसरे के साथ हंसते हुए दिख रहें हैं। इसके अलावा टीजर में कई सीन ऐसे हैं जहां सुहाना कैमरे से फोटो खींचती नजर आ रही हैं। यह टीजर यकीनन आपको अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में वापिस लेकर चला जाएगा।
इसे भी पढ़ें- ब्रेकअप के दर्द से उबरना चाहती हैं तो जरूर देखें बॉलीवुड की ये 4 मूवीज
टीजर में शामिल हैं ये एक्टर्स -
फिल्म के टीजर में 7 दोस्त देखने को मिल रहे हैं। जिसमें सुहाना खान अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर के अलावा मिहिर आहूजा, डॉट वेदांत रैना और युवराज मेंदा भी अहम किरदारों में हैं।
View this post on Instagram
सुहाना के डेब्यू का इंतजार-
लंबे समय से सुहाना खान के फिल्म डेब्यू का इंतजार किया जा रहा था। जब से वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़कर लौटी थीं, तब से उनके फिल्मों में आने की खबर और तेज हो गईं। हालांकि अब आपका इंतजार खत्म हुआ, जल्द ही सुहाना की पहली फिल्म आपके बीच आने वाली है।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड की इन फिल्मों में आपको नहीं मिलेंगे एक भी गाने
स्टार किड्स को मिल रही हैं बधाइयां-
View this post on Instagram
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नादी लीड रोल में हैं। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘द आर्चीज’ का पोस्टर शेयर किया और अपने नाती को बधाई दी। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा ‘ एक और सुबह, मेरा नाती। तुम्हें मेरा आशीर्वाद अगस्त्य नंदा, लव यू। तैयार हो जाइए यादों में खोने के लिए, जोया अख्तर की फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है’।
अमिताभ बच्चन के अलावा गौरी खान ने भी टीजर शेयर करते हुए फिल्म की पूरी टीम को बधाइयां दी। ये समय तीनों ही स्टार किड्स के लिए बेहद खास है, लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में इस सभी मिलकर इन स्टार्स को बधाइयां दे रहे हैं।
यह फिल्म लोगों को कैसी लगती है, यह तो बाद में 2023 में ही पता चलेगा। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit - instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।