
यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा 'हक' को थियेटर्स में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की काफी सराहना की थी और ऑडियंस ने भी इसे खूब पसंद किया था हालांकि, इसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई नहीं की थी। थियेटर में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। फैंस को लंबे वक्त तक फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार था और अब इसे लेकर अपडेट सामने आ गई है। चलिए, आपको बताते हैं कि यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है?
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी बज था और इसे क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में इमरान और यामी के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी हुई थी, लेकिन टिकट खिड़की पर फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। इसके ओटीटी रिलीज का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और रिपोर्ट्स की मानें तो यह इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2 जनवरी, 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी हालांकि, इसकी डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। ऐसे में रिलीज डेट में कुछ बदलाव भी हो सकता है।

'हक' फिल्म की कहानी शाह बानो केस के इर्द-गिर्द घूमती है। यह इंडियन लॉ की सबसे चर्चित कानूनी लड़ाईयों में से एक है। फिल्म में यामी गौतम शाह बाने का किरदार निभा रही हैं और इमरान हाशमी उनके पति अब्बास का रोल प्ले कर रहे हैं, जो कि एक वकील हैं। 62 साल की उम्र में अब्बास, शाह बानो को तलाक दे देते हैं और अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगते हैं। धीरे-धीरे वो शाह बानो और उनके बच्चों को आर्थिक सहायता देना भी बंद कर देते हैं और इसके बाद किस तरह शाह बानो एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ती हैं, कैसे वो अदालत में गुजारा भत्ता पाने के लिए मुकदमा दायर करती हैं और उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ये सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी ने बखूबी अपना किरदार निभाया था और खुद को कैरेक्टर में इस तरह ढाला था कि आप कहानी से जुड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। देखना होगा कि ओटीटी पर इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?
यह भी पढ़ें- हमारी लड़ाई सिर्फ एक ही...जानें कौन थीं शाह बानो, HAQ मूवी में जिसका किरदार निभा रही हैं यामी गौतम?
यामी गौतम 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और जो लोग इसे देखने थिएटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।