
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots का सीक्वल कंफर्म हो गया है। साल 2009 की यह फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक बनी हुई है। फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों की एक्टिंग ने ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया था और इस फिल्म ने लगभग 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आज भी इसकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में की जाती है। खबरों की मानें तो अब लगभग 15 साल बाद इसका सीक्वल बड़े परदे पर दस्तक देने वाला है। फिल्म के दूसरे भाग की कहानी और किरदारों में क्या बदलाव होगा और इसका सीक्वल कब रिलीज हो सकता है, चलिए आपको सारी अपडेट देते हैं।

एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर की फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) का सीक्वल कंफर्म हो चुका है। फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक की जा चुकी है और इसे भी पहले पार्ट की तरह ही फनी, इमोशनल और मीनिंगफुल बनाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में भी राजू, रैंचो, फरहान और पिया की लीड रोल्स में होंगे और फिल्म की कहानी पिछले पार्ट के आगे की होगी। 15 साल बाद इन सभी किरदारों के दोबारा मिलने के बाद कहानी आगे बढ़ेगी। बता दें कि पहले भी कई बार इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें आ चुकी हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार इसका सीक्वल पूरी तरह कंफर्म है। राजकुमार हिरानी लंबे वक्त से इसके स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं और ऑडियंस को एक बेहतरीन फिल्म देने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें- Mamitha Baiju की हिट फिल्म 'डूड' की Official OTT Release Date आई सामने, जानें हिंदी में कब और कहां देख पाएंगी आप

फिल्म 3 Idiots दिसंबर 2009 में रिलीज हुई थी और फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों पर पढ़ाई और परिवार के प्रेशर और उनके सपनों के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी ने फैंस के दिलों को छुआ था। आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह पहले इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वह एक 20 साल के स्टुडेंट के किरदार में फिट नहीं बैठेंगे, हालांकि राजुकमार हिरानी के कहने पर उन्होंने इसके लिए हां की और खूबसूरती से अपना किरदार निभाया।
आमिर खान, आर.माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर की इस फिल्म के सीक्वल का बेशक ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।