herzindagi

इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, सुहाना खान के ये 10 लुक्स हैं परफेक्ट

हाल ही में शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान आईपीएल ऑक्शन में दिखे थे। ये दोनों अब बिजनेस और काम की बारीकियां सीख रहे हैं और वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले कुछ समय में आर्यन और सुहाना का नाम कुछ निगेटिव खबरों में भी आया है, लेकिन इस दौरान खान परिवार की बॉन्डिंग भी देखने को मिली है। पहले जहां गौरी खान के स्टाइल की तारीफ की जाती थी वहीं अब सुहाना खान ने फैशनिस्ता का टाइटल हासिल कर लिया है। वो चाहे इंडियन गेटअप में रहें या फिर वेस्टर्न ड्रेसेज पहनें उनकी तारीफ जरूर होती है। सुहाना खुद एक सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं जहां उनकी हर अपडेट पर फैन्स की नजर रहती है।  तो क्यों न हम सुहाना खान के कुछ आउटफिट्स को देखें और उनके स्टाइल से इंस्पायर होने के कुछ टिप्स के बारे में भी बात करें। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 14 Feb 2022, 12:02 IST

90's फैशन की वाइब देतीं सुहाना खान

Create Image :

सुहाना खान की ये तस्वीर उनकी मालदीव वेकेशन की है। सुहाना इसमें 90's फैशन की वाइब दे रही हैं जो दोबारा ट्रेंड में आ गया है। वैसे ये बहुत ही कंफर्टेबल लुक माना जा सकता है जहां मिड या हाई वेस्ट शॉर्ट्स के साथ एक ब्रालेट और मैचिंग चेक्ड शर्ट आपको डीवा वाइब दे सकती है। 

फैशन टिप- इस तरह के गेट अप में हमेशा हाई वेस्ट शॉर्ट्स पहनने की कोशिश करें। अगर आपका लोअर बेली फैट ज्यादा है तो भी ये लुक हाई वेस्ट शॉर्ट्स के साथ आपके बेली फैट को छुपा लेगा। 

ब्लैक ब्यूटी

Create Image :

एक इवेंट के लिए सुहाना खान ने ब्लैक आउटफिट चुना। वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं और इस आउटफिट के साथ उन्होंने ज्यादा एक्सेसरीज नहीं पहनीं। अगर आपको किसी पार्टी नाइट में जाना है तो इस तरह का ब्लैक शीक लुक काफी अच्छा हो सकता है। 

फैशन टिप- अगर आपको इस तरह का लुक अच्छा लगा है तो गोल्डन ड्रेस के साथ ज्यादा हेवी ज्वेलरी न कैरी करें। 

ये सारे फैशन टिप्स आपको अपने आउटफिट्स डिसाइड करने में काफी मदद कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

सन किस्ड सुहाना

Create Image :

सुहाना खान का ये लुक न्यूयॉर्क का है जहां वो लुई-विटॉन बैग लिए लेदर पैंट्स और टैंक टॉप को रॉक कर रही हैं। इस लुक में सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि एक्सेसरीज भी काफी ज्यादा अच्छी लग रही हैं। अगर आप न्यूड या पेस्टल बेस में सॉलिड रंग वाला टॉप पहन रहे हैं तो एक्सेसरीज गेम चेंजर साबित हो सकती हैं। 

फैशन टिप- लेदर पैंट्स कई लोगों के लिए अनकंफर्टेबल साबित हो सकती हैं और इसलिए आप चाहें तो स्किनी जीन्स या फिर जेगिंग्स को अपना सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- न्यूयॉर्क में एक्टिंग की पढ़ाई करने गई हैं सुहाना खान, गौरी का शेयर किया वीडियो हुआ वायरल

 

कोऑर्ड्स क्वीन

Create Image :

ये बेज (beige) कोऑर्ड्स ड्रेस कर्वी फिगर को काफी सपोर्ट करती है। आप अपने स्टाइल में कंफर्टेबल हो सकती हैं और ट्रेंडी होने के कारण ये कई तरह से स्टाइल भी किए जा सकते हैं। सुहाना खान की ये तस्वीर उनके न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में ली गई है। 

फैशन टिप- कोऑर्ड्स सेट भी हाई वेस्टेड ही चुनें। ये आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। 

ग्राफिक ड्रेस का स्वैग

Create Image :

सुहाना खान की ये ड्रेस परफेक्ट कैजुअल आउटिंग ड्रेस बन सकती है। मूवी डेट हो या दिन भर ट्रैवल करना हो ये कंफर्ट दे सकती है। 3/4 स्लीव्स के साथ ये दिक्कत नहीं होती है कि आपको बहुत ज्यादा एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना पड़े। कंफर्टेबल नी-लेंथ ड्रेस आपके वॉर्डरोब का हिस्सा होनी ही चाहिए। 

फैशन टिप- अगर आप जियोमेट्रिक पैटर्न्स वाले फैब्रिक चुन रही हैं तो एकदम फिगर हगिंग कपड़ा न चुनें। थोड़ा सा लूज फिट के साथ जियोमेट्रिक पैटर्न्स आपको स्लिम लुक दे सकते हैं। 

बैकलेस ब्लाउज विद स्टाइल

Create Image :

सुहाना खान अपने गेटअप में काफी कंफर्टेबल हैं और जहां लोग चटक कपड़ों को पसंद करते हैं वहीं दूसरी ओर डल रंगों में भी लहंगा पहना जा सकता है ये सुहाना को बखूबी पता है। मिनिमल मेकअप और लाइट एक्सेसरीज के साथ सुहाना बहुत क्लासी और एलीगेंट लग रही हैं। 

फैशन टिप- अगर आप इस तरह का कलर कॉम्बिनेशन चुन रहे हैं तो एक्सेसरीज भी ऑक्सिडाइज्ड या फिर थोड़ी डल चुनें। कुछ भी चमकीला आपके लुक को खराब कर सकता है। 

पोल्का डॉट्स ड्रेस

Create Image :

चाहें कोई भी दशक हो पोल्का डॉट्स का फैशन बिल्कुल नहीं जाने वाला। ये आज भी उतना ही ट्रेंडी है जितना 90 के दशक में हुआ करता था। सुहाना का ये लुक परफेक्ट जेट नाइट लुक बन सकता है। एक एलिगेंट बैग के साथ मिनिमल एक्सेसरीज और न्यूड बेस वाला मेकअप उनके लुक को और संवार रहा है। 

फैशन टिप- इस तरह की वी-नेक ड्रेस के साथ स्लीक नेकलेस काफी अच्छा लग सकता है। ऐसे स्टाइल में चोकर आदि पहनने से बचें। 

 

ट्यूब टॉप और जीन्स लुक

Create Image :

सुहाना खान ने इस लुक में ग्राफिक डिजाइन वाला नॉटेड ट्यूब टॉप पहना हुआ है और स्किनी जीन्स के साथ इसे स्टाइल किया है। इस तरह के टॉप काफी शीक और क्लासिक लुक देते हैं। अगर आपको कॉलर बोन दिखाने का शौक है तो इस तरह का लुक बहुत अच्छा हो सकता है। ये लुक आपको एक्सेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका देता है। 

फैशन टिप- ऐसे टॉप के साथ एक्सेसरीज आप पहन तो सकती हैं, लेकिन इतनी लाउड एक्सेसरीज न पहनें जिससे ध्यान टॉप के लुक से दूसरी ओर चला जाए। हाथों में भी स्लीक एक्सेसरीज पहनें जिससे आपके हाथ मोटे न लगें। 

इसे जरूर पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी सुहाना हैं इस सेलेब की दीवानी, क्या आप जानते हैं सुहाना खान के बारे में ये 10 बातें? 

 

 

फ्लोरल लहंगा और एक्सेसरीज

Create Image :

इन दिनों फ्लोरल लहंगा काफी चलन में है। अगर स्प्रिंग या समर वेडिंग है तो ब्राइड्स मेड के लिए या अपनी ही शादी के किसी फंक्शन में पहना जा सकता है। सुहाना खान का ये लहंगा सीमा खान द्वारा डिजाइन किया गया था। ये लहंगा उन्होंने अपनी कजन की शादी में पहना था। बिना लाउड एक्सेसरीज के भी स्टाइलिश कैसे लगा जा सकता है ये आप सुहाना खान से सीखिए। 

फैशन टिप- इस तरह के लहंगे के साथ बहुत लाउड मेकअप अच्छा नहीं लगेगा। अगर आप इस तरह का लाइट शेड वाला फ्लोरल लहंगा चुन रही हैं तो कोशिश करें कि आप न्यूड मेकअप रखें। 

पेस्टल ग्रीन मिरर लहंगा

Create Image :

अगर आप किसी फेस्टिवल या किसी शादी के लिए बेस्ट लहंगा ढूंढ रही हैं तो सुहाना खान का ये लहंगा परफेक्ट साबित हो सकता है। इंडियन स्किन टोन पर इस तरह के शेड्स काफी अच्छे लगते हैं। मोनिशा जयसिंह द्वारा डिजाइन किया हुआ ये लहंगा किसी भी शादी की जान बन सकता है। 

फैशन टिप- आप इस तरह के लहंगे के साथ कई सारी एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हेवी और स्लीक दोनों तरह की एक्सेसरीज अच्छी लगेंगी।