हाल ही में एक ऐसा मामला सुप्रीम कोर्ट के पास आया, जिसने एक औरत के लिए मायके और ससुराल के अंतर को बखूबी समझाया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पूरी सूझ-बूझ के साथ न केवल तर्क पेश किया बल्कि लोगों को भी इस पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया। ये मामला था ऐसी महिला पर, जिसकी न तो संतान है और न ही पति और अब वो भी मर चुकी है। ऐसे में उस महिला की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी? जानते हैं आगे...
हिंदू विधवा महिला, जिसकी मृत्यु हो गई और उसने वसीयत नहीं बनाई है। अब महिला की मां यानी महिला के मायके से यह दावा किया जा रहा है कि संपत्ति उन्हें मिलनी चाहिए।
वहीं, महिला की सास यानी उसके पति की मां ससुराल पक्ष से यह दावा करती है कि संपत्ति हमें मिलनी चाहिए। चूंकि निसंतान दंपति नहीं हैं, ऐसे में महिला की नंद भी दावा कर रही है कि यह संपत्ति उसकी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदू विवाह में कन्यादान और गोत्र दान की परंपरा के मुताबिक, जब किसी महिला का विवाह हो जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पति और उसके परिवार की हो जाती है। ऐसे में महिला अपने भाई के ऊपर यह दावा नहीं करती कि वह उसका भरण पोषण करें क्योंकि महिला का गोत्र बदल जाता है। ऐसे में वह जिस घर में जाती है, वह उनकी जिम्मेदारी हो जाती है। हालांकि, महिला चाहे तो अपनी संपत्ति का खुद बंटवारा कर सकती है और अपना दूसरा विवाह भी कर सकती है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट की एकलौती महिला जज न्यायमूर्ति नागरत्ना के पास आया।
इसे भी पढ़ें - इन 10 गलतियों के कारण आधार के साथ पैन कार्ड नहीं हो पाता लिंक, तुरंत कर लें ठीक
उन्होंने कहा कि पति के गोत्र में शामिल हो जाने के बाद पत्नी का गोत्र बदल जाता है। ऐसे में वो महिला पति की जिम्मेदारी बन जाती है।
अगर मौजूदा कानून की बात करें तो (HSA की धारा 15(1)(b)) के तहत यदि किसी महिला की मृत्यु हो गई है तो उसकी संपत्ति उसके पति के वारिसों को मिलती है। इसका मायके से कोई लेना देना नहीं है।
बुलंदशहर जिले के एडवोकेट हरीश अग्रवाल के मुताबिक, अगर संपत्ति पति पक्ष ने बनाई है तो पति के परिवार को जाएगी और अगर पत्नी पक्ष ने बनवाई है तो उन्हें मिलेगी। लेकिन अगर संपत्ति पत्नी ने बनवाई है और उसकी विल नहीं बनवाई है तो वो प्रोपर्टी मायके पक्ष को जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें - चेक बाउंस का सिबिल स्कोर पर क्या पड़ता है असर? जानें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik/pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।