बेटियां घर की लक्ष्मी होती है, हमारे देश में यही माना जाता है। बेटियों के पैदा होने पर भी अक्सर यही कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी आई है। यूं तो बेटियां घर-आंगन की रौनक होती है और खासकर अपने पिता के बेहद करीब होती हैं। बेटियों को पिता किसी राजकुमारी से कम कहां मानते हैं, लेकिन अगर यही पिता अपनी बेटी की जान ले और उस पूरी घटना का वीडियो बनाए, तो क्या यह बात सुनकर आपका दिल नहीं दहल जाएगा?
हम आपको कोई फिक्शन क्राइम स्टोरी नहीं सुना रहे हैं, बल्कि एक सच्ची घटना बता रहे हैं, जो पंजाब के फिरोजपुर से सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी 19 साल की बेटी की जान ले ली और इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। उसने अपनी पत्नी के सामने ही बेटी को नहर में धक्का दे दिया। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
पंजाब के फिरोजपुर में एक पिता ने बेटी के हाथ बांधकर उसे नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पिता को बेटी के किसी के साथ अफेयर होने का शक था। आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। यह वीडियो काफी विचलित करने वाला है, लेकिन हम यहां वीडियो या उसकी किसी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
वीडियो में पिता अपनी बेटी से कहता है, चल मार..बाय-बाय। इसके बाद वह उसे नहर में धक्का दे देता है और उसकी मां जोर-जोर से रोने लगती है। बेटी को धक्का देने के बाद पिता अपनी हरकत को सही बताता है और कहता है कि देख लो...हमें बदनाम किया था, आज मारकर फेंक दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी से कहता है कि अब वीडियो व्हाट्सएप करते हैं। बताया जा रहा गै कि आरोपी घर से बहाना बनाकर बेटी को अपने साथ लेकर निकला था और फिर उसने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में आरोपी पिता सुरजीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यूं तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और खुद को पढ़े-लिखे समाज का हिस्सा बनाते हैं, शिक्षित और बड़ी सोच रखने के दावे करते हैं, लेकिन ये घटनाएं बताती हैं कि ये सारे दावे असल में खोखले हैं। आज के वक्त में भी बेटी को घर की इज्जत का हवाला लेकर मार दिया जा रहा है, उसे अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का हक तक नहीं दिया जा रहा है। बेशक अगर बच्चे कोई गलती करें, तो माता-पिता को उन्हें समझाने या रोकने का हक है, लेकिन पहली बात ये हक उन्हें बेटी और बेटा दोनों पर दिखाना चाहिए और दूसरी बात समझाने-रोकने और अपनी बात को सही ठहराने के लिए जान ले लेने में जमीन-आसमान का फर्क है। एक बेटी, जिसकी आंखों में आने वाले कल के न जाने कितने सपने थे, उसे उसके ही पिता ने जान से मार दिया और पीछे एक गहरा सवाल छोड़ दिया कि आखिर पितृसत्तात्मक सोच में कब बेटियों को संपत्ति नहीं इंसान समझा जाएगा?
यह भी पढ़ें- मंगल पर बस्ती बसाने के सपने...लेकिन रात को अकेले घर लौटने वाली लड़की के लिए आज भी सुरक्षा एक सवाल? खैर, आजादी मुबारक!
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।