herzindagi
Bollywood Actress Juhi Chawla

इन ब्लॉकबस्टर मूवीज को जूही चावला ने किया था रिजेक्ट

ऐसी कई मूवीज हैं, जिसे जूही चावला ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन बाद में इन मूवीज को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 18:21 IST

80 और 90 के दशक में कई पॉपुलर मूवीज में काम कर चुकी जूही चावला का नाम उस समय की टॉप हीरोइन में लिया जाता था। साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म क़यामत से क़यामत तक में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। डर, दीवाना मस्ताना, इश्क, हम हैं राही प्यार के जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया। यह एक ऐसा समय था, जब हर निर्माता-निर्देशक जूही को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन ऐसी कई फिल्में हैं, जो पहले जूही चावला को ऑफर की गई थीं। लेकिन इन फिल्मों में काम करने के लिए जूही ने मना कर दिया।

बाद में, जब उस फिल्म में किसी अन्य हीरोइन ने काम किया। जब ये फिल्में परदे पर रिलीज हुईं तो इन्होंने दर्शकों को बहुत अधिक प्रभावित किया। इतना ही नहीं, यह फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ मूवीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जूही चावला द्वारा रिजेक्ट किया गया था-

राजा हिन्दुस्तानी

raja hindustani movie

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में करिश्मा कपूर और आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म को करिश्मा कपूर से पहले जूही चावला को ऑफर किया गया था। आमिर खान और जूही चावला की ऑन स्क्रीन जोड़ी हमेशा से ही दर्शकों द्वारा पसंद की जाती थी। लेकिन जब जूही ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया तो जूही के स्थान पर करिश्मा को आमिर खान के साथ पेयर किया गया। करिश्मा को फिलम राजा हिंदुस्तानी के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था।

इसे भी पढ़ें-आमिर खान की रिजेक्ट की गई इन फिल्मों ने सलमान-शाहरूख को बना दिया सुपरस्टार


दिल तो पागल है

दिल तो पागल है फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान के साथ करिश्मा कपूरसर्पोटिव रोल में नजर आई थी। लेकिन फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक पहले जूही चावला को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जूही एक सर्पोटिव रोल में नजर नहीं आना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। जिसके बाद निशा का रोल करिश्मा कपूर ने निभाया। इस रोल के लिए करिश्मा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला।

यह विडियो भी देखें

बीवी नं. 1

biwi no.

बीवी नं. 1 फिल्म में सलमान और करिश्मा की जोड़ी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई थी। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए करिश्मा नहीं, बल्कि जूही चावला पहली पसंद थीं। हालांकि, उन्होंने कुछ कारणों के चलते इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। बाद में, करिश्मा और सलमान एक पेयर के रूप में नजर आए और यह फिल्म एक बिग हिट बन गई।

इसे भी पढ़ें-ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस है सलमान खान का पहला प्यार

राजा बाबू

साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म राजा बाबू कॉमेडी और रोमांस का एक अद्भुत मिश्रण थी। इसे गोविंदा और करिश्मा कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक कहा जाता है। वहीं, इस फिल्म में शक्ति कपूर द्वारा बोले गए कुछ डॉयलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे। फिल्म में करिश्मा ने मधुबाला का किरदार निभाया था। लेकिन करिश्मा से पहले यह फिल्म जूही चावलाको ऑफर की गई थी। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी।

तो आप इनमें से किस मूवी में जूही चावला को एक्टिंग करते हुए देखना अधिक पसंद करते? अपनी राय हमारे साथ कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर कीजिएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।