यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया में रणवीर अल्लाहाबादिया का नाम काफी चर्चा में रहता है। बॉलीवुड, हॉलीवुड, बिजनेसमैन, क्रिकेटर और एस्ट्रोलॉजर समेत अलग-अलग फील्ड्स से ताल्लुक रखने वाली हस्तियों का वह इंटरव्यू कर चुके हैं और इस साल की शुरुआत में इंडियाज गॉट लेटेंट का हिस्सा बनकर वह अपने विवादित बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे और इसे लेकर उनकी जमकर फजीहत भी हुई थी। इसके बाद वह लंबे समय तक सोशल मीडिया से नदारद रहे थे, लेकिन अब वह दोबारा एक्टिव हो चुके हैं। रणवीर इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार चर्चा का कारण उनकी पर्सनल लाइफ है। बीयर बाइसेप्स, जूही भट्ट से अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में हैं। हाल ही में उन्होंने दिवाली पर कुछ ऐसी फोटोज पोस्ट कीं, जिसे लोग सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जूही संग उनके रिश्ते का कंफर्मेशन मान रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि जूही भट्ट कौन हैं?
View this post on Instagram
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ ही महीनों पहले रणवीर का एक्ट्रेस निक्की शर्मा के साथ ब्रेकअप हुआ था और अब खबरों की मानें तो रणवीर नए रिश्ते में कदम रख चुके हैं और वह कंटेट क्रिएटर जूही भट्ट की डेट कर रहे हैं। इन खबरों को और तूल तब मिला, जब रणवीर ने दिवाली पर कुछ फोटोज पोस्ट की और इन फोटोज के सामने आते ही फैंस मानने लगे कि उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। रणवीर की इन फोटोज में गिबली-स्टाइल AI-जनरेटेड फोटो भी थीं, जिनमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं और फैंस कमेंट सेक्शन में उनके रिश्ते को लेकर सवाल कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें बधाई दे रहे हैं। काफी फैंस तो जूही को इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में टैग भी कर रहे हैं। इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने यह भी लिखा है कि साल 2025 की दिवाली उनकी अब तक की सबसे बेस्ट दीवाली है। कुछ यूजर्स ने तो यह भी नोटिस किया कि जूही की पोस्ट और रणवीर की पोस्ट में रंगोली एक जैसी है।
यह भी पढ़ें- कौन है यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...क्यों समय रैना के शो में आने के बाद हो रहे हैं ट्रोल?
View this post on Instagram
बात अगर जूही भट्ट की करें, तो जूही एक कंटेट क्रिएटर हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स हैं। जूही उत्तराखंड के ताल्लुक रखती हैं और उनकी उम्र लगभग 29 साल बताई जा रही है। वह कई डिजिटल वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं और फैशन और लाइफस्टाइल कंटेट क्रिएट करती हैं। रणवीर और जूही ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशयली कुछ नहीं कहा है, लेकिन फैंस इन्हें कपल के तौर पर देख रहे हैं और फैंस को इंतजार है कि ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कब बात करेंगे।
आपको रणवीर अल्लाहाबादिया का पॉडकास्ट कैसा लगता है, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Ranveer Allahbadia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।