
'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाले शानदार फिल्मों के अलावा महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कही है। हालही में एक इंटरव्यू में राजामौली ने महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर कहा है कि 'मैं अभी महाभारत पर फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं। मैंने ये फैसला लिया है कि चार-पांच फिल्में बनाने के बाद ही मैं महाभारत पर काम शुरू करूंगा। महाभारत को मैं अपने अंदाज में बताउंगा। इसकी कहानी वही रहेगी बस किरदार जिनके नाम लिए जा रहे हैं वे नहीं रहेंगे। इस फिल्म को बनाने के लिए मैं पूरा 1 साल इस पर रिसर्च करूंगा। इसके बाद ही इस पर फिल्म बनाऊंगा। महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे मैं 10 पार्ट्स में बनाने के बारे में सोच रहा हूं। फिलहाल मैं महाभारत बनाने की सतत यात्रा पर हूं, जैसे ही मुझे लगेगा मैं इस पर काम शुरू कर दूंगा।’ ये तो रही महाभारत की बात लेकिन क्या आपने बाहुबली और आरआरआर के अलावा इनकी दूसरी सुपरहिट फिल्में देखी हैं, अगर नहीं तो आप इन्हें OTT के इन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। आइए जानते हैं इनके सुपरहिट फिल्म के बारे में।

आरआरआर फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही छवि बनाई है। इस फिल्म को बेहतरीन बनाने में और किसी का नाम नहीं बल्कि मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली का नाम शुमार है। अगर आप इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख पाए हैं तो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

बाहुबली वन को बनाकर डायरेक्टर राजामौली ने देश भर में धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के क्लाइमेक्स सस्पेंस ने देखने वालों बेचैन कर दिया था और दर्शक बेचैनी से इसके पार्ट 2 का इंतेजार कर रहे थे। इस फिल्म के वीएफएक्सने भी खूब तारीफें बटोरी थीं। आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

विक्रमार्कुडु में एक पुलिस ऑफिसर और उसकी छोटी सी बच्ची की कहानी दिखाई गई है। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था। बॉलीवुड में इस फिल्म को रीमेक कर राउडी राठौर बनाया था। जिसमें अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट किया गया था।(साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस)

इस फिल्म में काजल अग्रवाल और रामचरण नजर आए थे। राजामौली की इस मगधीरा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म को अगर आप दोबारा देखना चाहते हैं तो एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। (साउथ मूवी)

साल 2015 में बाहुबली वन आने के बाद दर्शकों की बेचैनी को खत्म करते हुए साल 2017 में राजामौली ने बाहुबली के पार्ट 2 को रिलीज किया था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अगर आज भी इस शानदार फिल्म को देखना चाहते हैं तो डिज्नी+हॉटस्टार पर इसे पहले और दूसरे पार्ट के साथ देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:ये हैं साउथ इंडिया की 5 बेस्ट फिल्में, एक्टिंग और कहानी दोनों के मामले में है जबरदस्त
इन फिल्मों के अलावा राजामौली ने ऐसी कई और फिल्में बनाई हैं। आपको इनमें से कौन सी मूवी सबसे ज्यादा पसंद है कमेंट कर हमें बताएं। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही खबरों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Hotstar and Social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।