herzindagi
how to grow marigold plant with seeds

बाल्टी में गेंदे के बीज बोने से पहले मिट्टी में डालें यह खाद, सर्दी में फूलों से खिल जाएगी आपकी बगिया

How to grow marigolds with seeds: अगर आप सर्दी के मौसम में अपनी बगिया को खिले-खिले फूलों से भरा हुआ देखना चाहती हैं, तो गेंदा का पौधा बेस्ट ऑप्शन है। इसके रंग-बिरंगे फूल वाले पौधों को लगाना भी बेहद आसान है। चलिए जानिए कैसे करें ग्रो-
Editorial
Updated:- 2025-09-20, 10:00 IST

Marigold Growing Tips: भागदौड़ भरी लाइफ के बीच बगीचे की देखरेख करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग ऐसे प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं, जिसकी देखभाल में कम समय के साथ ही उन्हें ग्रो करने में ज्यादा मेहनत न लगे। अगर आप भी अपने गार्डन एरिया के लिए ऐसे प्लांट ढ़ूंढ़ रही है, तो गेंदा का पौधा बेस्ट ऑप्शन है। कम समय और आसानी से ग्रो होने वाले इस पौधे को आप प्लास्टिक के डिब्बे, डलिया और बास्केट में लगा सकती हैं। साथ ही इनमें सबसे ज्यादा और जल्दी फूल खिलना शुरू हो जाते हैं। सर्दी के मौसम अन्य फूलों के बजाय गेंदे में बहुत फूल खिलते हैं। अगर आप अपने घर में गेंदा का पौधा लगाना चाहती हैं, तो बता दें कि इसके लिए नर्सरी या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। भगवान को चढ़ाए गए गेंदे के फूल से निकलने वाले बीज से ग्रो कर सकती हैं।  

यह तरीका 90 प्रतिशत लोगों को पता है, लेकिन सही पोषण न मिलने के कारण पौधे कमजोर रह जाते हैं और उनमें ज्यादा फूल नहीं आते। इसलिए, बीज बोने से पहले ही मिट्टी को पोषक तत्वों से भरपूर बनाना बेहद जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गेंदा का बीज लगाने से पहले मिट्टी कैसे तैयार करें।

गेंदा का पौधा कैसे लगाएं?

how to grow marigold plant with seeds

  • गेंदा का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले गेंदा क फूल को सुखाकर उसके बीज को निकालकर हल्की धूप में रख दें ताकि नमी खत्म हो जाए।
  • इसके बाद बीजों को मिट्टी में फैलाकर उस पर पानी का छिड़काव करें।
  • मिट्टी में पानी की नमी को बरकरार रखें, लेकिन ध्यान दें कि बहुत ज्यादा पानी न रहे, अन्यथा बीज सड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पौधे के नीचे एल्युमिनियम फॉयल की बॉल रखने से क्या होता है? क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा यह हैक... फायदे जान बंद कर देंगी नर्सरी जाना

दूसरा तरीका

how to grow plant with seeds

बेबी प्लांट से ग्रो करें गेंदा का पौधा- नर्सरी में मिलने वाले गेंदा के पौधे से आप इसका बगीचा तैयार कर सकती हैं। आपको आसानी से नर्सरी से 5-10 रुपये के ढेर सारे मिल जाएंगे।

गेंदा के बीज लगाने से पहले मिट्टी में क्या मिलाए?

how to grow marigold plant with seed in pot

गेंदा के बीज लगाने के लिए मिट्टी का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो पौधों की ग्रोथ कम हो सकती है। साथ ही इसमें कलियां और फूलों की संख्या हो सकती हैं।

गेंदे के पौधे के लिए मिट्टी कैसे करें तैयार?

  • सामान्य मिट्टी- 50 प्रतिशत
  • गोबर की खाद-30 प्रतिशत
  • नारियल के छिलके का बुरादा-20 प्रतिशत
  • नीम खली- एक मुठ्ठी
  • सरसों की खली- 3 चम्मच

मिट्टी तैयार करने की विधि

How to take care of marigold plants in winter

  • सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें सभी चीजों को डालकर मिलाएं।
  • मिट्टी में मिला कोको पीट मिट्टी को हल्का बनाने का काम करता है, जिससे मिट्टी में नमी बरकरार रहती है और बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इसके साथ ही गोबर की खाद जो सबसे जरूरी, वह आवश्यक पोषक तत्वों को पूरा करने का काम करती है।
  • नीम खली असमय लगने वाले कीड़ों और संक्रमण को दूर रखने का काम करती है।
  • अब इस मिट्टी को बाल्टी या गमले में डालकर हल्के हाथ से दबाते हुए भरें।
  • इसके बाद पानी का छिड़काव कर इसमें बीजों को डालकर फैलाएं।

गेंदे के पौधे के लिए कौन सी खाद का इस्तेमाल करें?

What do I do with marigolds at the end of the season

गेंदे के पौधे को समय-समय पर खाद का छिड़काव करते रहे। इसके लिए आप गोबर की खाद का इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा। साथ ही आप घर में तैयार केमिकल फ्री वेजिटेबल छिलके की खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • बाजार या अपने आस-पास से गोबर की सड़ी हुई खाद ले आएं।
  • अब इसे स्टोर करके कंटेनर में रखें और इसमें सब्जी के छिलके को डालकर मिलाएं।
  • हफ्ते या 15 दिन तक इसे सड़ने दें। बाद में इसे अच्छे से मिक्स करके मिट्टी में डालें।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम के बीच गमले में लगाएं सीताफल का पौधा, अगली गर्मी भर-भर के मिलेंगे फल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गेंदे के पौधे पर कितने दिन में फूल आना शुरु हो जाते हैं?
गेंदे के पौधे पर 45 दिन के अंदर कलियां बनाना शुरू हो जाती हैं।
गेंदे के पौधे के लिए कौन सी खाद का इस्तेमाल करें?
गेंदे के पौधे के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।