Marigold Growing Tips: भागदौड़ भरी लाइफ के बीच बगीचे की देखरेख करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अधिकतर लोग ऐसे प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं, जिसकी देखभाल में कम समय के साथ ही उन्हें ग्रो करने में ज्यादा मेहनत न लगे। अगर आप भी अपने गार्डन एरिया के लिए ऐसे प्लांट ढ़ूंढ़ रही है, तो गेंदा का पौधा बेस्ट ऑप्शन है। कम समय और आसानी से ग्रो होने वाले इस पौधे को आप प्लास्टिक के डिब्बे, डलिया और बास्केट में लगा सकती हैं। साथ ही इनमें सबसे ज्यादा और जल्दी फूल खिलना शुरू हो जाते हैं। सर्दी के मौसम अन्य फूलों के बजाय गेंदे में बहुत फूल खिलते हैं। अगर आप अपने घर में गेंदा का पौधा लगाना चाहती हैं, तो बता दें कि इसके लिए नर्सरी या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। भगवान को चढ़ाए गए गेंदे के फूल से निकलने वाले बीज से ग्रो कर सकती हैं।
यह तरीका 90 प्रतिशत लोगों को पता है, लेकिन सही पोषण न मिलने के कारण पौधे कमजोर रह जाते हैं और उनमें ज्यादा फूल नहीं आते। इसलिए, बीज बोने से पहले ही मिट्टी को पोषक तत्वों से भरपूर बनाना बेहद जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गेंदा का बीज लगाने से पहले मिट्टी कैसे तैयार करें।
बेबी प्लांट से ग्रो करें गेंदा का पौधा- नर्सरी में मिलने वाले गेंदा के पौधे से आप इसका बगीचा तैयार कर सकती हैं। आपको आसानी से नर्सरी से 5-10 रुपये के ढेर सारे मिल जाएंगे।
गेंदा के बीज लगाने के लिए मिट्टी का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो पौधों की ग्रोथ कम हो सकती है। साथ ही इसमें कलियां और फूलों की संख्या हो सकती हैं।
गेंदे के पौधे को समय-समय पर खाद का छिड़काव करते रहे। इसके लिए आप गोबर की खाद का इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा। साथ ही आप घर में तैयार केमिकल फ्री वेजिटेबल छिलके की खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम के बीच गमले में लगाएं सीताफल का पौधा, अगली गर्मी भर-भर के मिलेंगे फल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।