भाद्र मास में भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में जन्म लिया था। इसी कारण इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है और उनके जन्म स्थान में भगवान कृष्ण का यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। मथुरा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन झांकियां निकलती हैं। लड्डू गोपाल को सजाया और झूले पर झूलाया जाता है। कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है और कहीं-कहीं दही हांडी का विशेष कार्यक्रम किया जाता है।
इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। अन्य सभी पर्वों की तरह इस खास मौके पर भी लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश, GIF आदि भेजकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
1. यशोदा के कृष्णा को, राधे के श्याम को
ग्वालों के कान्हा को,
गोपियों के माखन चोर को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
3. पलके झुके और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर कहां से लाऊं मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और
आपके दर्शन हो जाएं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
5. कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया
जन्माष्टमी की ढेरों बधाइयां
7. जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं
कि श्रीकृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे!
शुभ जन्माष्टमी
इसे भी पढ़ें :Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर कान्हा को क्यों चढ़ाया जाता है 56 भोग, जानिए इसकी रोचक कहानी
9. मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाले,
मुरली मनोहर आने वाला है।
हैप्पी जन्माष्टमी
इसे भी पढ़ें :विश्व में एकमात्र ऐसा मंदिर जहां भगवान कृष्ण के साथ-साथ पूजे जाते हैं सुदामा
10. कन्हैया की महिमा,
कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा
कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्योहार
बोलो राधे-राधे।
12. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
वृंदावन की मिट्टी और मथुरा का प्यार
हैप्पी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार
अब आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। आपको हमारी ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाइयां। उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: freepik, ipinimg, happystatus & trueshayari
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों