वरुण धवन और नताशा दलाल कर सकते हैं मई 2020 में शादी!

वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मई 2020 में यह कपल धूमधाम से कर सकता है शादी।

varun dhawan natasha dalal to get married in may  main
varun dhawan natasha dalal to get married in may  main

डेविड धवन के बेटे वरुण धवन बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। वरुण धवन कलंक, स्ट्रीट डांसर, मैं तेरा हीरो, दिलवाले, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और कुली जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लंबे अरसे से वरुण नताशा दलाल के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों अक्सर साथ में वैकेशन, पार्टीज और डिनर डेट पर साथ देखे जाते हैं। ये दोनों डेविड धवन और करुणा धवन के साथ भी नजर आ चुके हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी संजीदा है और अब खबर आ रही है कि वे मई 2020 में शादी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बचपन के ये दोस्त मई 2020 में कर सकते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग-

गोवा में शादी करना चाहते हैं वरुण धवन और नताशा दलाल

varun natasha wedding in may

एक बडे़ मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक प्रोड्यूसर ने बताया कि वरुण अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में शादी करना चाहते हैं, बिल्कुल वैसे ही, जैसे उनके बड़े भाई रोहित की हुई थी। इस प्रोड्यूसर का कहना है, 'वरुण और नताशा इस साल मई में शादी कर सकते हैं। इस साल गर्मियों में इनकी रॉयल वेडिंग हो सकती है। यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा, जिसमें मेंहदी, संगीत और रिसेप्शन बिल्कुल वैसे ही होंगे, जैसे कि वरुण के बड़े भाई रोहित की शादी में हुए थे। गोवा के पार्क हयात में रोहित ने 8 साल पहले जानवी से शादी की थी। खबर है कि इस बारे में बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स को सूचित किया गया है और शादी की तारीख मई के दूसरे से तीसरे हफ्ते के बीच हो सकती है। हालांकि शादी की तारीख क्या होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि दीपिका और रणवीर सिंह की तरह यह शादी गुपचुप तरीके से नहीं होगी, बल्कि यह भव्य तरीके से ऑर्गनाइज की जाएगी।

वरुण धवन की ताकत हैं नताशा दलाल

View this post on Instagram

Let there be snow ☃️💙wishing everyone out there a very happy new year 2020

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) onDec 31, 2019 at 6:19am PST

पिछले साल वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ अपनी रिलेशनशिप का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था,

'हम साथ में स्कूल जाया करते थे। इसीलिए वह बरसों से मेरे पेरेंट्स को जानती है। वह मेरे पेरेंट्स के साथ फंक्शन अटेंड करती रही है, लेकिन तब उसकी फोटोग्राफी नहीं होती थी। वह मेरी ताकत है। वह मेरा जोश बढ़ाती है। वह मेरी जिंदगी को स्थायित्व देती है। वह एक तरह से मेरे परिवार का हिस्सा है।'

इस तरह हुआ प्यार का अहसास

View this post on Instagram

Hello frands 🙋‍♀️ ! @varundvn @natashadalal88

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) onDec 29, 2019 at 10:53am PST

नताशा दलाल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वरुण धवन और उनके प्यार की खूबसूरत कहानी की शुरुआत कैसे हुई। नताशा ने बताया, 'वरुण और मैं साथ में पढ़े हैं। 20 साल के होने तक हम दोस्त रहे। लेकिन जब हम दूर होने वाले थे, उसी समय में हमें अहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए दोस्त से बढ़कर हैं।'

साथ मनाया था नए साल का जश्न

इस कपल ने हाल ही में स्विटजरलैंड में नए साल का जश्न साथ मनाया था। दिलचस्प बात ये है कि करीना कपूर-सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस-अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की वैकेशन ट्रिप पर भी ये जोड़ी साथ नजर आई थी। अनुष्का ने इनकी साथ में घूमने-फिरने की तस्वीरें शेयर की थीं।

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर उनके फैन्स खासतौर पर एक्साइटेड हैं। अगर आप वरुण धवन की तरह बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको बॉलीवुड सेलेब्स की लव लाइफ से लेकर शादी, रोमांस और फैमिली लाइफ से जुड़ी दिलचस्प अपडेट्स मिलती हैं।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP