डेविड धवन के बेटे वरुण धवन बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। वरुण धवन कलंक, स्ट्रीट डांसर, मैं तेरा हीरो, दिलवाले, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और कुली जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लंबे अरसे से वरुण नताशा दलाल के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों अक्सर साथ में वैकेशन, पार्टीज और डिनर डेट पर साथ देखे जाते हैं। ये दोनों डेविड धवन और करुणा धवन के साथ भी नजर आ चुके हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी संजीदा है और अब खबर आ रही है कि वे मई 2020 में शादी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बचपन के ये दोस्त मई 2020 में कर सकते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग-
गोवा में शादी करना चाहते हैं वरुण धवन और नताशा दलाल
एक बडे़ मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक प्रोड्यूसर ने बताया कि वरुण अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में शादी करना चाहते हैं, बिल्कुल वैसे ही, जैसे उनके बड़े भाई रोहित की हुई थी। इस प्रोड्यूसर का कहना है, 'वरुण और नताशा इस साल मई में शादी कर सकते हैं। इस साल गर्मियों में इनकी रॉयल वेडिंग हो सकती है। यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा, जिसमें मेंहदी, संगीत और रिसेप्शन बिल्कुल वैसे ही होंगे, जैसे कि वरुण के बड़े भाई रोहित की शादी में हुए थे। गोवा के पार्क हयात में रोहित ने 8 साल पहले जानवी से शादी की थी। खबर है कि इस बारे में बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स को सूचित किया गया है और शादी की तारीख मई के दूसरे से तीसरे हफ्ते के बीच हो सकती है। हालांकि शादी की तारीख क्या होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि दीपिका और रणवीर सिंह की तरह यह शादी गुपचुप तरीके से नहीं होगी, बल्कि यह भव्य तरीके से ऑर्गनाइज की जाएगी।
वरुण धवन की ताकत हैं नताशा दलाल
View this post on InstagramLet there be snow ☃️💙wishing everyone out there a very happy new year 2020
पिछले साल वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ अपनी रिलेशनशिप का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था,
इस तरह हुआ प्यार का अहसास
नताशा दलाल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वरुण धवन और उनके प्यार की खूबसूरत कहानी की शुरुआत कैसे हुई। नताशा ने बताया, 'वरुण और मैं साथ में पढ़े हैं। 20 साल के होने तक हम दोस्त रहे। लेकिन जब हम दूर होने वाले थे, उसी समय में हमें अहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए दोस्त से बढ़कर हैं।'
साथ मनाया था नए साल का जश्न
इस कपल ने हाल ही में स्विटजरलैंड में नए साल का जश्न साथ मनाया था। दिलचस्प बात ये है कि करीना कपूर-सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस-अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की वैकेशन ट्रिप पर भी ये जोड़ी साथ नजर आई थी। अनुष्का ने इनकी साथ में घूमने-फिरने की तस्वीरें शेयर की थीं।
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर उनके फैन्स खासतौर पर एक्साइटेड हैं। अगर आप वरुण धवन की तरह बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको बॉलीवुड सेलेब्स की लव लाइफ से लेकर शादी, रोमांस और फैमिली लाइफ से जुड़ी दिलचस्प अपडेट्स मिलती हैं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों