बहन की शादी पर देनी है डांस परफॉर्मेंस तो ये गाने हैं बेस्ट

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे गाने जिनपर बहन की शादी में डांस पर्फोर्मेंस दी जा सकती है। 

 
sister wedding dance performance

शादी के दौरान डांस करने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं। खासतौर पर जब शादी आपकी बहन की हो। अगर आप भी अपनी बहन की शादी में डांस परफॉर्मेंस तैयार करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे गाने जिनपर आप शानदार डांस परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

काला चश्मा (Kala Chashma)

बार-बार देखो फिल्म का काला चश्मा गाना किसने नहीं सुना होगा? शानदार म्यूजिक और बिट्स के साथ बना ये गाना किसी को भी डांस करने पर मजबूर कर सकता है। बहन की शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए भी काला चश्मा गाना एक अच्छा विकल्प है।

गल्लां गूड़ियां (Gallan Goodiyaan)

दिल धड़कने दो फिल्म का गल्लां गूड़ियां गाना भी काफी शानदार है। यही कारण है कि यूट्यूब पर मौजूद तमाम डांस पर्फोरमेंस की वीडियो में आपको यह गाना सुनने के लिए मिल जाएगा। अकेले और ग्रुप डांस के लिए भी यह गाना बढ़िया है।

बिजली बिजली (Bijlee Bijlee)

गाने चाहे जितने सुन लो शादी में डांस करने के लिए पंजाबी गाने मस्त रहते हैं। एनरजेटिक डांस पर्फोर्मेंस देने के लिए बिजली बिजली गाना ही आपकी पहली पसंद होना चाहिए।

इमोशनल पर्फोर्मेंस भी दे सकते हैं आप

"फूलों का तारा" और "तेरा यार हूं मैं" जैसे कई गानें 2 बहनों के रिश्ता दिखाते हैं। अगर आप भी अपनी बहन की शादी में इमोशनल पर्फोंरमेंस देने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन गानों पर डांस कर सकते हैं।

पल्लो लटके (Pallo Latke)

राजिस्थान टच के साथ बना प्ल्लो लटके गाना भी डांस करने के लिए अच्छा विकल्प। लड़कों और लड़कियों का पूरा ग्रुप इस गाने पर शानदार डांस कर सकता है।

रिमक्स

इन सभी गानों के अलावा आप कई सारे गानों को जोड़कर भी एक ट्रैक बना सकते हैं। आजकल ज्यादातर लोग इसी तरह डांस परफोर्मेंस देते हैं।

इसे भी पढ़ेंःआपके हल्दी फंक्शन को ये गाने बना देंगे बेहद शानदार

तो ये थे कुछ गाने जिनपर आप अपनी बहन की शादी में डांस कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा शादी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: YouTube(Image Grab)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP