herzindagi
viral dance video of bride

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियोज में देखें दूल्हा-दुल्हन का शानदार डांस

इस आर्टिकल में देखिए दूल्हा-दुल्हन के डांस की कुछ ऐसे&nbsp; वीडियोज जिन्हें देख आप भी बोलेंगे वाह क्या बात है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-23, 08:21 IST

सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में दूल्हा डांस कर रहा होता है तो किसी में दुल्हन। हालांकि इंटरनेट पर मौजूद हजारों-लाखों वीडियोज में भी कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जिन्हें लोग बहुत ज्यादा प्यार देते हैं। ऐसे ही कुछ शानदार वीडियो हम आज आपके लिए लेकर आए हैं।

दूल्हा और दुल्हन के डांस के ये वीडियोज लोगों को इतने पसंद आए कि व्यूज की संख्या लाखों की हो गई। तो चलिए हम भी देखते हैं इन वीडियो को।

1. इस कपल का डांस महीनों तक हुआ था वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Sukh Kharoud (@sukh_kharoud)

कुछ वीडियो ना सिर्फ कुछ दिनों तक बल्कि लंबे समय के लिए लोगों के दिन में अपनी छाप छोड़ देते हैं। इस वीडियो में नजर आ रहे कपल का डांस भी लोगों को काफी पसंद आया था। वीडियो में नजर आ रहे दूल्हे का नाम सुख है जो एक फेमस पंजाबी सिंगर है। इस वीडियो को मिलियन में व्यूज और 88 हजार के ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंःशादी में सोलो ब्राइडल परफॉर्मेंस के लिए चुनें ये गाने

2. इस कपल ने अपने डांस से मचाई थी इंटरनेट पर धूम

View this post on Instagram

A post shared by ਭੰਗੜਾ (@bhangra_nd_dance)

वीडियो में नजर आ रहे कपल का डांस इतना परफेक्ट था कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर यह वीडियो लंबे समय तक छाई हुई थी। दोनों का वीडियो इंस्टाग्राम पर भांगड़ाएंडांस नाम से पेज ने शेयर किया था जिस पर अभी तक 286818 लाइक आ चुके हैं।

यह विडियो भी देखें

3.इस कपल ने भी डांस से जीता था सबका दिल

View this post on Instagram

A post shared by Harry_Jot💕❤️ (@harry_jot_shekhu)

शादी के रिसेप्शन में अक्सर कपल डांस करते हैं लेकिन इस कपल का डांस थोड़ा अलग है। बिना ज्यादा तैयारी किए भी दोनों ने ऐसा डांस किया लोगों का दिल जीत लिया। यही कारण है कि इस वीडियो पर 34, 4244 लाइक आ चुके हैं।

4. इस वीडियो पर आए 10 मिलियन व्यूज

View this post on Instagram

A post shared by Surya singh Makeup (@estasbella_makeupstudio)

इंस्टाग्राम की किसी भी वायरल वीडियो पर 10 मिलियन व्यूज आना छोटी बात नहीं है। इस वीडियो में नजर आ रही दुल्हन का नाम मेघना है जिसने खुद यह वीडियो शेयर किया। लोगों का उनका वीडियो इतना पसंद आया कि अभी तक वीडियो पर 543, 808 लाइक आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंःअपनी शादी को ऐसे बना सकती हैं मेहमानों के लिए मजेदार और यादगार

5. इस कपल ने अपने संगीत में किया शानदार डांस

View this post on Instagram

A post shared by Luxury Wedding Video & Photo (@aperinastudios)

इस कपल का डांस भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। यह वीडियो दोनों के संगीत है जिसमें कपल खूब इंज्योज करता नजर आ रहा है।

तो ये थी दुल्हा-दुल्हन की कुछ वायरल वीडियोज। आपको इनमें से कौन सा वीडियो सबसे अच्छा लगा, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।