आपके हल्दी फंक्शन को ये गाने बना देंगे बेहद शानदार

शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में शादी से पहले कई सारी रस्में भी होती हैं। हर दुल्हन का मन होता है कि वह शादी के हर फंक्शन को शानदार और यादगार बना सके। अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन को शानदार बनाना चाहती हैं तो हम आपको कई सारे पॉपुलर और कमाल के सॉन्ग बताएंगे जो आपके हल्दी फंक्शन को और भी ज्यादा स्पेशल बना देंगे। तो चलिए जानते इन सभी गानों के बारे में।

Yashasvi Yadav

Editorial

Updated:- 28 Dec 2022, 18:12 IST

बन्नो तेरा स्वैगर

Create Image :

यह गाना फिल्म तनु वेड्स मनु 2 का है। यह गाना एक बेहतरीन डांस सॉन्ग है। आप अपनी हल्दी सेरेमनी पर इस गाने पर डांस कर सकती हैं। इस गाने की बीट भी बहुत धमाकेदार है। आपकी हल्दी रस्म में जो भी मेहमान मौजूद होंगे वह इस गाने पर डांस करने को मजबूर हो जाएगा।

गल्लां गूड़ियां

Create Image :

फिल्म दिल धड़कने दो का यह बहुत फेमस गाना है। इस गाने को आपने कई लोगों के फंक्शन पर सुना होगा। अगर आप हल्दी के फंक्शन पर परिवार के साथ डांस करना चाहती हैं तो यह गाना बिल्कुल परफेक्ट होगा। 

 

नचदे ने सारे

Create Image :

गाना फिल्म बार बार देखो का है। इस गाने में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत अच्छा डांस भी किया है। इस गाने पर आप अपनी ब्राइड्समैड्स के साथ डांस कर सकती हैं। (Sidharth Kiara Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं सिद्धार्थ-कियारा, जानें किस दिन बजेगी शहनाई)अगर आप परफेक्ट गाने की तलाश कर रही हैं तो यह गाना आपके फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकता है। 

दिन शगना दा चढ़ेया

Create Image :

यह गाना अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी का है। इसमें शादी के फंक्शन को भी दिखाया गया है। यह गाना वेडिंग सॉन्ग लिस्ट में सबसे पॉपुलर है। अगर आप अपनी हल्दी रस्म को खास बनाना चाहती हैं तो इस गाने को अपने गानों की लिस्ट में शामिल कर लीजिए। 

 

गल मिठ्ठी मिठ्ठी

Create Image :

यह गाना फिल्म आयशा का है। इस गाने में सोनम कपूर एक शादी फंक्शन पर अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए नजर आती हैं। अगर आप हल्दी फंक्शन पर सोलो डांस परफॉर्मेंस या ब्राइड्समैड्स के साथ डांस करना चाहती है तो इस गाने पर खास परफॉर्मेंस कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें-शादी बन जाएगी मेहमानों के लिए यादगार अगर दुल्हन करेगी इन गानों पर एंट्री

आज सजया

Create Image :

यह गाना आपके हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट गानों में से एक साबित होगा क्योंकि इसकी लिरिक्स भी बहुत खास हैं जो आपके हल्दी फंक्शन को खास बनाने में कामयाब हो सकती हैं। आपको बता दें कि इस गाने को गोल्डी सोहेल ने गाया है।

 

नी जाना

Create Image :

इस गाना की लिरिक्स बहुत खास हैं क्योंकि इस गाने में यह दिखाया गया है कि लड़की अपने घर का आंगन छोड़कर नहीं जाना चाहती है। आप अपने माता-पिता के साथ इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस कर सकती हैं। 

 

काला चश्मा

Create Image :

इस गाने में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत अच्छा डांस परफॉर्मेंस किया है। अगर आप अपने हल्दी के फंक्शन को खाल बनाना चाहती हैं तो इस गाने को अपनी गानों की लिस्ट में आपको जरूर शामिल करना चाहिए। आपको बता दें कि यह गाना फिल्म बार-बार देखों का है।