अक्सर आपने यह कहते सुना होगा कि सैलरी आते ही उड़ जाती है। ऐसे में महीने के अंत तक तो एक भी पैसा नहीं बचता। खासतौर पर त्योहारों के दिनों में पैसा ना बचने के कारण कई बार अपना मन भी मारना पड़ता है। बता दें कि यदि आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो लाइफस्टाइल में बदलाव किए बिना भी आप बचत कर सकती हैं। यहां दिए गए कुछ तरीकों को अपनाकर आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम जानेंगे कि कैसे आप बिना लाइफस्टाइल चेंज करें, अपनी बचत करें। पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आप अपने पूरे महीने का बजट बनाएं। ऐसे में सबसे ऊपर आप उन खर्चों को लिखें जो बेहद ही जरूरी है। उदाहरण के रूप में राशन, बिजली का बिल, रेंट, पेट्रोल का खर्च, ग्रॉसरी आदि और नीचे लिखें अपने एक्स्ट्रा खर्च जैसे- शॉपिंग, बाहर का खाना, मूवी देखना, घूमने जाना आदि। अब आप जो फिक्स खर्चे हैं उन्हें अलग निकालें और जो एक्स्ट्रा खर्च हैं, उनमें बचत करें। ऐसे में आप जरूरी खर्चों को प्रायोरिटी पर रखें और अपने गैर जरूरी खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें। इससे लाइफस्टाइल में भी बदलाव नहीं होगा और आप अपनी सेविंग्स कर पाएंगी।
अगर आपका शॉपिंग करने का मन है तो आप ऐसे वक्त में शॉपिंग करें, जब आपको डिस्काउंट या कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हों। इससे अलग कुछ ऐसी वेबसाइट्स है, जहां पर कूपंस भी मौजूद होते हैं। हालांकि, आप स्कैम में ना फंस जाएं। आप ऑफिशल वेबसाइट का इस्तेमाल करें। आप इन कूपंस, डिस्काउंट या कैशबैक के माध्यम से अपने कई पैसे बचा सकती हैं।
आप ऑनलाइन ट्रांसफर ना करके कैश का इस्तेमाल करें या आप सेविंग अकाउंट को अलग रखें और करंट अकाउंट को अलग, उदाहरण- यदि आपकी सैलरी 50,000 है, लेकिन महीने के खर्च 25,000 हो रहे हैं तो आप सेविंग्स अकाउंट में 25,000 अलग रख दें। आप सारा खर्चा करंट अकाउंट से करें। इससे आपका सीधा-सीधा 25000 बचेगा।
इसे भी पढ़ें - UAN Recovery process: भूल गई हैं अपना UAN नंबर? घबराएं नहीं, इन आसान ऑनलाइन स्टेप्स से मिनटों में जानें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
आप छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट से भी कई लाभ उठा सकती हैं। ऐसे में बड़ी सेविंग्स ना करके, पीपीएफ, एसआईपी या पोस्ट ऑफिस स्कीम में थोड़ा-थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करें और आगे चलकर आपको इससे कई फायदे हो सकते हैं।
महिलाओं को अपना इमरजेंसी फंड भी जरूर रखना चाहिए। बीमारी या कभी-कभी परिवार में कुछ ऐसी विपत्ति आ जाती है, जिसके लिए इमरजेंसी फंड होना आपके पास बेहद जरूरी है। ऐसे में आप अपनी सैलरी से 10% इमरजेंसी फंड के लिए बचा कर रखें और कोशिश करें कि उस फंड का इस्तेमाल आप इमरजेंसी के दौरान ही करें।
इसे भी पढ़ें - क्या आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है? जान लें इससे कैसे मिलेगा आपको फायदा
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।