जब कोई व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता है तो सबसे पहले उसका सिबिल स्कोर पूछा जाता है। बता दें कि सिबिल स्कोर यदि अच्छा नहीं हुआ तो व्यक्ति को लोन नहीं मिलता। अब आप सोच रहे होंगे कि सिबिल स्कोर अच्छा होने से क्या मतलब है तो बता दें कि कुछ नंबरों के आधार पर यह पता लगाया जाता है कि किसी एक व्यक्ति का सिबिल स्कोर कैसा है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि अच्छा सिबिल स्कोर कितना होता है और उसके क्या फायदे हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि सिबिल स्कोर अच्छा होने के क्या फायदे हैं। पढ़ते हैं आगे...
यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700-750 से ज्यादा है तो उसे बेहद आसानी से लोन मिल सकता है। वहीं, यदि सिबिल स्कोर 700 से कम है तो लोन मिलने में दिक्कत महसूस हो सकती है।
हालांकि, कुछ बैंक्स ऐसे ही लोन दे देते हैं पर उसका ब्याज बेहद ज्यादा लगता है। ऐसे में सिबिल स्कोर बेहद ही महत्वपूर्ण होता है।
यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो बेहद आसानी से लोन मिल सकता है। इसके अलावा बैंकों के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। सिबिल स्कोर के अच्छा होने का मतलब है कि पेमेंट हिस्ट्री अच्छी और स्ट्रांग है और ऐसे में बैंक आपको आसानी से लोन दे सकता है।
इसे भी पढ़ें - क्या है सरकार की e-Aadhaar ऐप? बस आपके नंबर से हो जाएंगे आधार कार्ड से जुडे सारे काम
यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा या 750 से ज्यादा होगा तो ऐसे में बैंक आपको कई ऑफर्स भी देता है। इन ऑफिस में ब्याज दर बेहद कम होती है। इसके अलावा लोन अमाउंट में क्रेडिट लिमिट दोनों ज्यादा होती है। इसका मतलब यह है कि बैंक आप पर बेहद विश्वास करता है।
सिबिल स्कोर के अच्छा होने से लोन अप्रूवल में जल्दी आती है। इसके अलावा यदि आपको कोई इमरजेंसी है तो आप बिना किसी हिचक के भी आसानी से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप लोन अमाउंट और रीपेमेंट टर्म पर भी नेगोशिएशन कर सकते हैं।
इस भरोसे का सीधा फायदा आपको लोन (Loan) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के अप्रूवल में मिलता है। हाई स्कोर होने पर, आपको लोन जल्दी और बेहतर शर्तों पर मिल जाता है, जिससे आपको पैसों के इंतजाम के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती। संक्षेप में, आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर आपकी वित्तीय ताकत को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें - महिलाएं साल के 20 रुपये देकर ले सकती हैं 2 लाख तक दुर्घटना बीमा, जानें सरकारी योजना के बारे में
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।