herzindagi
Budget for festivals

घर की जिम्मेदारी के बीच कैसे बनाएं त्योहार खर्च का बजट? यहां से लें आइडिया

अगर आप त्योहारों के साथ-साथ बजट की टेंशन लेकर बैठी हैं तो बता दें कि यहां दिए गए कुच तरीकों को अपनाकर इस टेंशन को दूर कर सकती हैं। जानते हैं इनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 18:00 IST

जैसे ही त्योहारों का मौसम आता है वैसे ही घर आंगन में खुशी और उत्साह का माहौल छाने लगता है, लेकिन त्योहारों की तैयारियों के बीच में खर्चों की टेंशन भी शुरू हो जाती है। ऐसे में घर के काम का खर्च और बच्चों की जिम्मेदारी को संभालते हुए एक सही और सटीक बजट बनाना लोगों को मुश्किल लग सकता है। बता दें कि यहां दिए गए कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप बिना किसी टेंशन के त्योहारों का मजा ले सकते हैं। ऐसे में जानते हैं, इनके बारे में...

बनाएं जरूरी चीजों की लिस्ट

सबसे पहले आप जरूरी काम करें और वो है एक डिटेल्ड सूची (Detailed List) बनाना। ऐसे में आप त्योहारों के दौरान मेन खर्चे क्या हैं, उन्हें 3 से 4 भागों में बांटें। उदाहरण-

budget (2)

  • तैयारियां और डेकोरेशन- घर की सफाई, पेंटिंग या सजावट का सामान की लिस्ट।
  • खरीददारी क्या है- नए कपड़े, गहने, जूते या बच्चों के खिलौने की लिस्ट।
  • खाना-पीना और पार्टी: मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, मेहमानों के लिए खाना और तोहफे।
  • ऐसे में एक बार लिस्ट बनाकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि पैसे कहां खर्च करने हैं।

बजट तय करें और सीमा बांधें

अपने कुल बचत या आय का एक भाग त्योहार के खर्चों के लिए अलग रखें। अब, हर खर्च अलग-अलग श्रेणी में रखें। जैसे- कपड़े, सजावट, तोहफे के लिए एक Limit तय करें। उदाहरण से जानेंगे, अगर 10,000 का बजट बना है तो ऐसे में कपड़ों पर ₹3,000 से ज्यादा खर्च नहीं करना है। ऐसे में कोशिश करें कि सीमा न लांघें।

इसे भी पढ़ें - Small Cap vs Large Cap म्यूचुअल फंड्स में से क्या है ज्यादा सही? जानें निवेश करने के लिए बेहतर ऑप्शन

समझदारी से करें खरीदारी

बता दें कि त्योहारों पर कई सेल (Sale) और डिस्काउंट मिलते हैं। ऐसे में आप इनका फायदा उठा सकती हैं। ऐसे में जल्द तैयारी शुरू कर दें। लास्ट समय में महंगाई से बचने के लिए खरीदारी पहले से ही शुरू कर दें। ऑनलाइन और ऑफलाइन दाम मिलाकर सही कीमत का पता लगाएं। इससे अलग आप जरूरत और इच्छा में अंतर समझें। ध्यान रखें कि पुरानी चीजों का इस्तेमाल करना या DIY भी पैसे बचाने का अच्छा तरीका है।

कैश या कार्ड में से एक चुनें

जब भी आप खरीददारी करें तो कैश नकद का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप भी नकद खर्च करते हैं, तो आपको पता रहता है कि आपका कितना पैसा खर्च हो चुका है।

budget (3)

इससे अलग आप ऐसे समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर ही करें ताकि बाद में ब्याज न देना पड़े।

इसे भी पढ़ें - जेब में रखा 10 रुपये का सिक्का नकली तो नहीं? अभी कर लें पता

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।