आजकल रिटेल निवेशक म्यूचुअल फंड से जुड़ते जा रहे हैं। बता दें कि पहले के मुकाबले अब संख्या बढ़कर 24.89 करोड़ हो गई है। ऐसे में इसमें पैसा लगाना निवेशकों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रहा है। पर इसमें भी दो कैप यानी स्मॉल कैप म्युचुअल फंड और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मौजूद हैं। ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि दोनों में से निवेश करने के लिए अच्छा ऑप्शन क्या है। हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि बड़े और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में क्या अंतर है। साथ ही मार्केट कैप के बारे में भी जानेंगे।
बता दें कि लार्ज, स्मॉल और मिड, इन तीनों के बाद जिस शब्द का इस्तेमाल होता है उसका नाम है कैप यानी मार्केट केपीटलाइजेशन। यह कंपनी के कुल शेयरों की ताजा मार्केट वैल्यू का जोड़ होता है।
इसी के तहत कंपनियों को लार्ज, स्मॉल और मिड तीनो सेगमेंट में नापती हैं। ऐस में सेबी यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया लिस्टेड कंपनियों को कैप के आधार पर क्वालीफाई करके 6 महीने में फिर से वर्गीकरण करती है।
जिन कंपनियों का मार्केट कैप 5000 करोड़ से कम होता है। वह छोटी कंपनियों में आती हैं। ऐसे में जो लोग इनमें निवेश करते हैं उन्हें कम से कम 65% संपत्ति स्मॉल कैप कंपनियों में लगानी होती है। हालांकि भविष्य में इनके बढ़ने की उम्मीद ज्यादा होती है। स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में लिक्विडिटी कम होती है, जिसका अर्थ है कि इन शेयरों को खरीदने या बेचने में मुश्किल हो सकती है। लेकिन इनमें रिस्क भी ज्यादा हो सकता है क्योंकि छोटी कंपनियां होने के कारण इनमें अस्थिरता ज्यादा होती है और मार्केट में उतार-चढ़ाव का अधिक प्रभाव इन पर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें - इन 10 गलतियों के कारण आधार के साथ पैन कार्ड नहीं हो पाता लिंक, तुरंत कर लें ठीक
देश की बड़ी कंपनियों में निवेश करने वाले लार्ज कैप में निवेश करते हैं। इनमें मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां शामिल हैं। इनकी मार्केट वैल्यू 20000 करोड रुपए से ज्यादा हो सकती है।
यह निरंतर रिटर्न देते हैं और स्थिर होते हैं। ऐसे में जोखिम का खतरा बेहद कम होता है। वही ये 5 सालों में औसतन 7 प्रतिशत का रिटर्न देते हैं। लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में लिक्विडिटी अधिक होती है, जिसका अर्थ है कि इन शेयरों को खरीदने या बेचने में आसानी होती है।
इसे भी पढ़ें - क्या आप भी अपने पास रखती हैं 2 क्रेडिट कार्ड? जानें ऐसा करना कितना सही
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।