
Balcony Christmas Decorations Ideas: क्रिसमस के मौके पर आमतौर पर लोग अक्सर लिविंग रूम के साथ बालकनी को सजाने पर भी ध्यान देते हैं, लेकिन कई बार छोटी बालकनी में कम जगह होने के कारण सजावट के तरीके समझ नहीं आते हैं। अब ऐसे में न केवल समय ज्यादा लगता है बल्कि परेशानी का सामना करना पड़ता है। छोटी या बड़ी, हर बालकनी में एक खास जगह होती है जो इवेंट में चार-चांद लगाने का काम करता है। हालांकि कई बार यह देखने को मिलता है कि बालकनी की सजावट करते समय बिल्कुल जगह नहीं बचती है, जिसके कारण वहां पर उठने-बैठने की दिक्कत नहीं होती है।
अगर आप 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अपने घर के साथ ही बालकनी को सजाने का प्लान कर रही हैं आज के इस लेख में हम आपको गुंजन गोयल, डायरेक्टर गोयल गंगा डेवलपमेंट के बताए गए टिप्स और तरीके बताने जा रहे हैं।

बालकनी में हर इंच की जगह महत्वपूर्ण होती है। एक्सपर्ट सुझाव देते हैं कि सजावट करते समय भारी फर्नीचर से बचें और छोटे, हल्के और मल्टीफंक्शनल आइटम्स का इस्तेमाल करें, ताकि मूवमेंट और एयरफ्लों में दिक्कत न हो।
फेरी लइट्स और डेकोर आइटम्स को इस तरह लगाएं कि सनलाइट और हवा को आसानी से पास हो। सही लाइट और वेंटिलेशन से बालकनी गर्मियों और सर्दियों दोनों में कंफर्टेबल रहती है।

बेंच, कुर्सियां या छोटे टेबल ऐसे रखें कि जरूरत पड़ने पर आसानी से रिअरेंज यानी खिसकाई जा सकें। यह फंक्शनल फेक्सिबिलिटी दिखाती है और स्पेस को कल्टर फ्री बनाए रखती है।
इसे भी पढ़ें- Decoration Ideas for Christmas: बिना क्रिसमस ट्री के इस तरह सजाएं अपना घर, हर कोई देखकर करेगा तारीफ
छोटे पौधे या वर्टिकल गार्डन से स्पेस में फ्रेशनेस और विजुवल अपील आती है, साथ ही यह नेचुरल कूलिंग और प्राइवेसी के लिए भी मददगार है।

क्रिसमस के समय फेरी लाइट्स का इस्तेमाल करें, लेकिन अतिरिक्त लाइटिंग जैसे वाल माउंटेंट या बैचरी वाली लाइट्स रखें। यह स्पेस को कोजी बनाता है ।

बालकनी के एक कोने में एक छोटा सा क्रिसमस ट्री रखें और उसे छोटे-छोटे बॉल्स, घंटियों और सितारों से सजाएं। यदि जगह कम है, तो आप दीवार पर लकड़ी की टहनियों से बना वॉल-माउंटेड ट्री भी लगा सकते हैं।
बालकनी के कोनों में या फर्श पर मेटल लैंटर्न रख सकते हैं। इनके अंदर एलईडी मोमबत्तियां या असली खुशबूदार मोमबत्तियां जलाएं। मोमबत्तियों की धीमी रोशनी और फेयरी लाइट्स का कॉम्बिनेशन बालकनी को सुंदर लुक देता है।

फूलों की सजावट बालकनी को ताजगी और प्राकृतिक खूबसूरती देती है। क्रिसमस के लिए आप लाल और सफेद फूलों का चुनाव कर सकते हैं। आप रेलिंग पर आर्टिफिशियल गारलैंड लगा सकती हैं।

क्रिसमस के लिए रंग-बिरंगी फेयरी लाइट्स का उपयोग कर सकते हैं। इन लाइट्स को बालकनी की रेलिंग पर लपेटें या फिर इन्हें छत से नीचे की तरफ 'पर्दे' की तरह लटकाएं। अगर आपकी बालकनी में कांच की खिड़कियां हैं, तो उनके किनारों पर लाइट्स लगाएं।
इसे भी पढ़ें- Christmas Day पर इन Eco Friendly Ideas से करें बैकयार्ड की डेकोरेशन, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik,gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।