
होली का त्योहार खुशियों, रंगों और मस्ती से भरा होता है। यह मौका न केवल अपनों के साथ रंग खेलने का है, बल्कि प्यार और अपनापन जताने का भी है। रंगों के इस त्योहार को गिफ्ट्स के साथ भी यादगार बनाया जा सकता है। गिफ्ट न सिर्फ रिश्तों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि आपके प्यार और अपनेपन को भी दिखाते हैं। ऐसे में होली पर आप दोस्तों और परिवार को स्पेशल गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और रंगों के इस त्योहार को और भी रंगीन बना सकते हैं।
होली के मौके पर गिफ्ट्स का सिलेक्शन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन, अगर आप इस होली थोड़ा क्रिएटिव होना चाहते हैं तो हम यहां ऐसे गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं, जो आपके बजट में भी फिट बैठेंगे और फैमिली-फ्रेंड्स के चेहरे भी खिला देंगे। आइए, यहां जानते हैं कि इस होली फैमिली और फ्रेंड्स को कौन-कौन से बजट फ्रेंड्ली गिफ्ट्स देकर खुश किया जा सकता है।

होली रंगों का त्योहार है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और परिवार के लिए स्पेशल फील कराने के लिए ऑर्गेनिक कलर्स का पैक भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट आपके प्यार और केयर को तो दिखाएगा ही, साथ ही आपका त्योहार भी रंगीन बना देगा।
इसे भी पढ़ें: कहीं नकली रंग तो नहीं खरीद रहे आप? होली पर ऐसे करें असली और अच्छी क्वालिटी के गुलाल की पहचान
आप अगर इस होली कुछ स्पेशल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को देना चाहते हैं, तो होली गिफ्ट हैंपर भी तैयार करवा सकते हैं। इसमें आप होली के लिए होली थीम टी-शर्ट, गोगल्स और मिठाई दे सकते हैं। यह गिफ्ट होली पर रंगों, स्टाइल और ट्रीट का परफेक्ट मिक्सचर हो सकता है।

होली का त्योहार तरह-तरह के पकवान खाने का भी होता है। ऐसे में आप अगर दोस्तों और परिवार के लोगों को मिठाई या गुजिया गिफ्ट करते हैं, तो यह उनके चेहरे पर अलग ही रोनक ला सकता है।
होली पर अगर आप दोस्तों और परिवार को कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम या मग देते हैं, तो यह उनके चेहरे पर खुशी ला सकता है। आप चाहें तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली की सोशल मीडिया से तस्वीरें लेकर उन्हें भी मग या टी-शर्ट पर प्रिंट करवा सकते हैं। इसके अलावा फोटोज को शानदार फ्रेम में भी लगाकर दे सकते हैं। होली के मौके पर ऐसा कस्टमाइज्ड गिफ्ट देकर आपके फ्रेंड्स और फैमिली के चेहरे खिल सकते हैं।
अगर आपकी फैमिली या फ्रेंड्स सर्किल में कोई घूमने का शौकीन है, तो उसके लिए बैगपैक भी बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है। यह ट्रेंडी होने के साथ-साथ लंबा चलने वाला और यूजफुल भी होता है। आप चाहें तो अपने गिफ्ट को स्पेशल बनाने के लिए कस्टमाइज्ड भी करवा सकते हैं।

होली पर गिफ्ट करने के लिए स्किन केयर किट भी परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं होली पर रंगों से खेलने के बाद स्किन की केयर करना कितना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप किसी को स्किन केयर किट गिफ्ट में देते हैं, तो यह आपका प्यार और केयर दिखाता है। आप होली के मौके पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स की किट बनाकर तोहफे में दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रंग-गुलाल के साथ मोहल्ले में धूम मचाने के लिए परफेक्ट रहेंगे ये होली सॉन्ग, त्योहार का मजा भी हो जाएगा दोगुना
हर किसी की फैमिली और फ्रेंड्स में कोई न कोई ऐसा शख्स होता है, जिसे परफ्यूम और अलग-अलग खुशबु का शौक होता है। ऐसे में आप होली के मौके पर अपने दोस्तों या परिवार के लोगों को परफ्यूम या एसेंशियल ऑयल भी गिफ्ट कर सकते हैं।
होली ही नहीं, किसी भी मौके पर गिफ्ट में देने के लिए ड्राई फ्रूट्स सबसे सेफ ऑप्शन माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ लोगों को मिठाई पसंद नहीं होती है तो उन्हें ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट दिए जा सकते हैं। आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार, ड्राई फ्रूट्स को बॉक्स या थाली में पैक कराकर गिफ्ट में दे सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।