हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर स्विच करने से मिल सकते हैं ये बड़े फायदे

हममें से शायद ही कोई हो, जो नेचुरली ब्यूटीफुल स्किन की चाहत ना रखता हो। अमूमन लोग अपनी स्किन की केयर करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप इन प्रोडक्ट्स से मैक्सिमम लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप हर्बल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर स्विच करें। आज के समय में अधिकतर लोग हर्बल स्किन केयर रूटीन की तरफ स्विच कर रहे हैं और इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार है।
image

आज के समय में मार्केट में हर्बल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की डिमांड बहुत अधिक है। इनमें अक्सर कुछ नेचुरल चीजों जैसे एलोवेरा, हल्दी और नीम आदि का इस्तेमाल किया जाता है। चूंकि इनमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए इन्हें स्किन के लिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इतना ही नहीं, हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी स्किन की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट पर स्विच करने से क्या-क्या फायदे मिल सकते है

हार्श केमिकल्स से बचाव

herbal skin care


मार्केट में मिलने वाले अधिकतर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में तरह-तरह के हार्श केमिकल्स जैसे पैराबेन, सल्फेट या आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस आदि का इस्तेमाल किया जाता है। इनसे आपको तुरंत भले ही अच्छे रिजल्ट मिलते हों, लेकिन वास्तव में ये आपकी स्किन से नेचुरल ऑयल को छीन लेते हैं। जिससे स्किन को काफी नुकसान होता है। जबकि हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इन हार्श केमिकल्स की जगह प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट्स जैसे एलोवेरा, हल्दी, नीम और चंदन आदि का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी स्किन का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं।

मिलते हैं कई पोषक तत्व

हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपकी स्किन को कई तरह के पोषक तत्व बेहद आसानी से मिल जाते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट्स में प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें कई तरह के विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं। इसकी वजह से ना केवल तुरंत आपकी स्किन पर असर नजर आता है, बल्कि उसे गहराई से पोषण भी मिलता है। जिससे स्किन नेचुरली दमकने लगती है।

इसे भी पढ़ें: एसेंशियल ऑयल को स्किन पर अप्लाई करते समय भूल से भी ना करें ये मिसटेक्स

होती है नेचुरल फ्रेगरेंस

Expert with skin care

अमूमन स्किन केयर प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी स्किन को रूखा बना सकती है। लेकिन हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में नेचुरल फ्रेगरेंस पाई जाती है। दरअसल, इनमें एसेंशियल ऑयल से लेकर नेचुरल एक्सट्रैक्ट तक का इस्तेमाल किया जाता है। इनकी अपनी एक भीनी-भीनी महक होती है, जो आपको काफी अच्छा महसूस करवाती है। साथ ही साथ, ये आपकी स्किन पर काफी लाइट होते हैं, जो बेहद ही रिफ्रेशिंग फील करवाते हैं।

साइड इफ़ेक्ट होने की संभावना कम

Skin care product

अगर आप हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट पर स्विच करते हैं तो इससे स्किन में साइड इफेक्ट होने की संभावना काफी कम हो जाती है। यूं तो हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट हर स्किन टाइप के लिए अच्छे माने जाते हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो यह आपके लिए विशेष रूप से उपयोगी है। हर्बल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में आमतौर पर सिंथेटिक एडिटिव्स नहीं होते हैं, जिसकी वजह से जलन होने की संभावना कम होती है।

इसे भी पढ़ें: एसेंशियल ऑयल से बनाएं फेस मिस्ट, जानें इसके फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP