herzindagi
image

Karwa Chauth Gifts For Wife: चांद के दीदार से पहले दें अपनी Wife को ये खास तोहफे, 500-1000 रुपये में जाएंगे मिल; देखते ही चेहरे पर आएगी मुस्कान

Karwa Chauth Gift Ideas For Wife:करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और सम्मान को और गहरा करता है। अगर आप अपनी पत्नी को इस खास मौके पर गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 500 से 1000 रुपये के बीच है,तो इस लेख में बताए गए आइडिया ले सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 16:56 IST

Karwa Chauth Gift Ideas For Wife Under 1000:भारत देश में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाने वाला करवा चौथ का पर्व इस साल 10 अक्टूबर को पड़ रहा है। यह त्योहार पति-पत्नी के प्रेम, समर्पण और अटूट बंधन का प्रतीक है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चांद को देखने के बाद व्रत खोलती हैं। पत्नी को इस भाव के प्रति सम्मान जताने के लिए पति उन्हें गिफ्ट देते हैं।

अब ऐसे में पार्टनर अक्सर अच्छे तोहफों खोजते हैं, लेकिन कई बार इनका रेट बहुत ज्यादा होते हैं, जो बजट से मेल नहीं खाते हैं। अब ऐसे में कई बार लोग उदास होकर वापस लौट आते हैं। अगर आप इस करवा चौथ पर अपने पार्टनर के लिए अंडर बजट वाले गिफ्ट देख रहे हैं, जो 500 से 1000 रुपये में मिल जाए, तो इस लेख में बताए गए आइडिया ले सकते हैं, जो उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला सकते हैं। ये तोहफे न केवल पॉकेट-फ्रेंडली हैं बल्कि आपकी पत्नी की रोजमर्रा की जिंदगी में भी काम आएंगे।

आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज, जो आपके बजट में आसानी से फिट और करवा चौथ को यादगार बना देंगे।

पूजा थाली करवा सेट

karwa chauth gift for wife ideas

करवा चौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी के लिए पूजा थाली सेट ले सकते हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में 500 से 1000 रुपये के अंदर आराम से एक से बढ़कर एक डिजाइन में मिल जाएंगे। आप चाहे तो स्टील या अन्य धातु की थाली चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth पर पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खुश हो जाएंगी आपकी बीवी

ट्रेंडी जूलरी (ऑक्सिडाइज्ड या बीडेड)

karwa chauth 2025 gift ideas

सोने या डायमंड की जगह, आप उन्हें रोजाना या खास मौकों पर पहनने के लिए सुंदर और ट्रेंडी जूलरी दे सकते हैं। ट्रेंडी और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी आपको आसानी से कम बजट में मार्केट में मिल जाएंगे।

सिंदूर दान और कांच की चूड़ियां

karwa chauth gift for wife under budget

पत्नी को उपहार में देने के लिए आप एक खूबसूरत डिजाइन वाला मेटल या मीनाकारी सिंदूर बॉक्स और कांच या लख की चूड़ियां दे सकते हैं। ये दोनों चीजें आपको आसानी से 500-1000 रुपये के बीच मिल जाएगा।

स्किन केयर गिफ्ट

best gift for wife on first karwa Chauth

महिलाओं को खुद का ध्यान रखना पसंद होता है। अब ऐसे में वह अलग-अलग प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदती हैं। ऐसे में इस खास मौके पर उन्हें स्किन केयर हैम्पर या फिर उनका मनपसंद प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि इसका प्राइज थोड़ा सा ऊपर नीचे हो सकता है।

स्टाइलिश क्लच या वॉलेट

special gift for wife on karwa chauth

महिलाओं को अपने वार्डरोब में एक्सेसरीज जोड़ना हमेशा पसंद आता है। अब ऐसे में आप उन्हें पूजा या किसी भी पारंपरिक अवसर पर साथ ले जाने के लिए एंब्रॉयडरी वाला, बीडेड या सुंदर डिजाइन वाला एक स्टाइलिश क्लच या पोटली बैग दे सकते हैं। यह उनकी साड़ी या सूट के साथ खूब जंचेगा। आपको ये आसानी से 1000 रुपये के अंदर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Gifting: करवाचौथ के मौके पर इन तोहफों से करें पत्नियों को खुश, देखें गिफ्टिंग आइडियाज

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।