नेहा कक्कड़ फेमस सिंगर और देखने में बहुत सुंदर है। उन्हें बॉलीवुड में सेल्फी क्वीन के नाम से भी बुलाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड को बहुत सारे हिट गाने भी दिये हैं। वह कई लाइव शो में भी काम कर चुकी है। क्या आप जानती हैं कि सिंगर नेहा कक्कड़ और यारियां फेम हिमांश कोहली के अफेयर के चर्चे बहुत समय से हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन हाल ही में नेहा ने एक बयान दिया है, जिससे लगता है कि उन्होंने अपने रिश्ते को लगभग कंफर्म कर दिया है। नेहा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिमांश के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।
लव स्टोरी का किया खुलासा
जी हां अफेयर की चचाओं के बीच फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने 'हमसफर' का नाम बता दिया है। नेहा ने बड़ी बेबाकी से अपने प्यार का खुलासा किया है। नेहा देहरादून के स्कूल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी। अभिनेता हिमांश भी उनके साथ थे। नेहा कक्कड़ और अभिनेता हिमांश कोहली उनकी लव स्टोरी को लेकर चल रही चर्चाओं पर बेबाकी से बोले।
Read more: सनी लियोनी की शादी को हुए 7 साल पूरे, देखिए उनके पति के साथ उनकी ये तस्वीरें
यारियां के दिनों से हैं साथ
![neha kakkar and himansh kohli in]()
नेहा ने कहा कि वो दोनों यारियां के दिनों से (4 सालों से) साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब हमसफर भी बन गए हैं क्योंकि काम की वजह से हम ज्यादातर साथ में ट्रेवल करते रहते हैं। लेकिन, अपनी इस 'यारियां' को इससे आगे बढ़ाने के बारे में कुछ भी नहीं सोचा', अगर दोस्ती तक ही रहे तो ही ठीक है।
'ओ हमसफर' में हिमांश भी है साथ
नेहा कक्कड़ ने बताया कि 17 अप्रैल को उनका एक वीडियो सांग 'ओ हमसफर' रिलीज हो रहा है। इसकी वीडियो में नेहा के साथ हिमांश नजर आएंगे। हाल ही में नेहा ने ऐ हमसफर नामक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग की है जिसमें वो हिमांश के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस गाने को नेहा और उनके भाई टॉनी कक्कड़ ने गाया है।
हिमांश की यारियां से बनी थी पहचान
![neha kakkar and himansh kohli in]()
हिमांश ने यारियां फिल्म से ही पहचान बनाई थी और नेहा ने इस फिल्म का 'ब्लू है पानी-पानी' गाना गाया था। खबरों के मुताबिक दोनों ने न्यू ईयर और वेलेंटाइन डे भी साथ में मनाया था।
भले ही दोनों अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल न करें, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की नजदीकियां साफ देखी जा सकती हैं।
Photo: HerZindagi
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों