बिग बॉस सीज़न 11 में जीत से एक कदम दूर रही हिना खान अब अपने अगले रिएलिटी शो की तैयारी में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ लाइव बातचीत के दौरान हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ नच बलिए जैसे डांस रिएटिली शो के बारे में बात की।
Image Courtesy: @realhinakhan/Inastagram
हिना खान पिछले कई सालों से रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक छुट्टियों पर भी बिता चुकी हैं। शादी के सवाल पर हिना का जवाब है कि वो अभी अगले तीन साल तक शादी के बारे में नहीं सोच रही। इस समय हिना खान का सारा ध्यान उनके करियर की तरह है। हिना खान को उनके काम में हमेशा ही उनके बॉयफ्रेंड रॉकी से स्पोर्ट मिला है।
Read more:Bigg Boss से लेकर छोटे पर्दे तक, हिना खान दे रहीं हैं ग्लैमर्स फैशन goals
हाल ही में हिना खान के साथ डांस करते हुए रॉकी का ये वीडियो भी सामने आया। इस वीडियो में रॉकी हिना के साथ ए मेरी ज़ोहरा जबी गाने पर नाचते हुए दिखे। हिना खान टेलेंट का खजाना है ये बात तो उनके सभी फैंस पहले से ही जानते हैं लेकिन हिना खान के बॉयफ्रेंड भी उन्हीं की तरह डांस में कितने इन्ट्रेस्टिड हैं ये आप इस वीडियो को देखकर समझ जाएंगी।
Read more:श्रीलंका में बॉयफ्रेंड के साथ कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मना रही हैं बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट हिना खान
Image Courtesy: @realhinakhan/Inastagram
हिना खान अपने करियर पर पूरा फोकस कर रही हैं। हिना खान बिग बॉस के बाद किसी भी टीवी सीरियल या रिएलिटी शो में अभी तक नज़र नहीं आयी हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में हिना खान ये बता चुकी हैं कि उन्हें कई तरह के नए ऑफर मिल रहे हैं वो टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में काम करने के बारे में भी सोच रही हैं इसके अलावा हिना खान को कई वेब सीरिज़ भी ऑफर हुई हैं। अब हिना खान का अगला कदम एक और रिएलिटी शो ही है ये फिर वो टीवी सीरियल में वापसी करने वाली हैं या फिर फिल्मों में नज़र आएंगी ये तो सब बाते ही हैं लेकिन इन बातों में अगर कोई बात इस समय साबित होती लग रही है तो वो यही है कि वो इस साल नच बलिए में अपने बलिए रॉकी के साथ ठुमके लगाते हुए भी नज़र आ सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों