herzindagi
image

'चेंजिंग रूम के एक कोने में...' 1994 के मिस इंडिया कॉम्पटिशन के दौरान इस वजह से खूब रोई थीं सुष्मिता सेन, सालों बाद सामने आई सच्चाई

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इस ब्यूटी पेजेंट के बाद दोनों एक्ट्रेसेज के बीच अनबन की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था। अब प्रह्लाद कक्कड़ ने इस बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 12:21 IST

सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय की गिनती, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में होती है। खासकर, 90 के दशक में इन दोनों एक्ट्रेसेज का बोलबाला था। इनकी एक्टिंग और खूबसूरती के सभी कायल हैं। साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या और सुष्मिता आमने-सामने थीं और इस कॉन्टेस्ट के बाद दोनों के बीच अनबन की खबरों ने भी तूल पकड़ा था। इस प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन, चेंजिंग रूम में बैठकर रो रही थीं, जिसका खुलासा अब फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के दौरान क्यों रोने लगी थीं सुष्मिता सेन?

aishwarya rai and sushmita sen in miss india contest
मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान, ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच कड़ी टक्कर थी। यह खिताब सुष्मिता ने अपने नाम किया था और ऐश्वर्या रनरअप रही थीं हालांकि, सुष्मिता को अपनी जीत की उम्मीद नहीं थी और उन्हें लग रहा था कि ऐश्वर्या इस कॉन्टेस्ट की फिक्स विनर होंगी। प्रह्लाद कक्कड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि प्रतियोगिता के दौरान एक दिन सुष्मिता बहुत रो रही थीं और उन्होंने उनसे कहा था कि यहां सब धांधली है और सब कुछ पहले से तय है। सुष्मिता को लग रहा था कि क्योंकि ऐश एक बड़ी मॉडल हैं, ऐसे में उन्हें ही यह खिताब दिया जाएगा, लेकिन बाद में सुष्मिता ने जीत हासिल की। प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि एक सवाल-जवाब के राउंड के दौरान सुष्मिता का जवाब ज्यूरी को ज्यादा बेहतर लगा और उन्होंने वह आखिरी राउंड अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अफेयर को लेकर जब सोहेल खान ने लगाए थे एक्ट्रेस पर चौंका देने वाले इल्जाम, अभिषेक-ऐश के डिवोर्स की खबरों के बीच वायरल हुआ पुराना इंटरव्यू

ऐश्वर्या पहले से ही थीं कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा

sushmita sen in miss india 1994

प्रह्लाद कक्कड़ ने यह भी बताया कि क्योंकि ऐश्वर्या उस समय पहले से ही पेप्सी और लैक्मे समेत कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा थीं, ऐसे में सुष्मिता को लग रहा था कि वह ब्यूटी पेजेंट ऐश्वर्या ही जीतेंगी। तब प्रह्लाद ने उन्हें समझाया था और कहा था कि वह अपना बेस्ट दें और ज्यूरी उसे ही जिताएगी, जो असल में जीत का हकदार होगा। इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस के अनबन की खबरें भी सामने आई थीं हालांकि, दोनों ने उस वक्त उन खबरों पर कोई रिएक्ट नहीं किया था।

More For You

 

यह भी पढ़ें- Sushmita Sen Birthday: मुंबई में करोड़ों के आलीशान घर में रहती हैं सुष्मिता सेन, जानें कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।