herzindagi
loan pan card

कहीं आपके पैन कार्ड पर तो नहीं चल रहा है फ्रॉड लोन? ऐसे करें पता

अगर आपके पैन कार्ड पर किसी ने फ्रॉड लोन चला रखा है तो यहां दिए गए कुछ तरीकों से पता लगाया जा सकता है। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 13:53 IST

आज के समय में डिजिटल धोखाधड़ी बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोई भी अनजान व्यक्ति कब आपके डिजिटल डॉक्यूमेंट का फायदा उठा ले, पता ही नहीं चलता। हमारे आसपास कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं, जहां पर हम जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कर देते हैं, इसके कारण फ्रॉड व्यक्ति उन दस्तावेजों से न केवल बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं बल्कि लोन तक ले लेते हैं। यदि आपको नहीं पता कि आपके पैन कार्ड से किसी ने लोन ले रखा है तो यहां दिए गए कुछ तरीकों को अपनाकर आप पता लगा सकते हैं। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

कैसे पता लगाएं फ्रॉड लोन का?

अपने वित्तीय स्टेटस के लिए ये जानना जरूरी है कि आपके नाम पर किसी ने फर्जी लोन तो नहीं ले रखा है। यहां दिए गए निम्न तरीकों को अपनाकर ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है-

loan pan card (2)

  • आप सिबिल स्कोर को चेक करके लोन का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आप सिबिल की वेबसाइट पर जाएं और अपने पैन कार्ड का कोड और अन्य डिटेल्स भरकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें।
  • ऐसे में आप किसी भी पेमेंट एप पर जाकर या क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट पर जाकर अपने पैन नंबर को डालकर लॉग इन करें और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें।
  • आधार कार्ड से भी लोन स्टेटस देखा जा सकता है। ऐसे में आप बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें और आधार नंबर या कोड डालकर ओटीपी वेरीफाई करें।
  • बैंक स्टेटमेंट और एसएमएस अलर्ट के माध्यम से भी स्टेटस को चेक किया जा सकता है। ऐसे में आप हर महीने आने वाले अपने बैंक स्टेटमेंट और एसएमएस अलर्ट पर जरूर ध्यान दें।
  • आप क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक करके भी फ्रॉड लोन का पता लगा सकते हैं। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो उसकी महीने के स्टेटमेंट की समय पर जांच करें।
  • आप क्रेडिट मॉनिटरिंग सर्विस का उपयोग करके फ्रॉड लोन की जानकारी ले सकती हैं। बता दें कि कई बड़ी क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां हैं, जो क्रेडिट मॉनिटरिंग सर्विस देती हैं।

इसे भी पढ़ें - कहीं आपका PAN Card तो नहीं है इनएक्टिव? जानें घर बैठें कैसे पता लगाएं

धोखाधड़ी का पता चलने पर क्या करें?

अगर आपको पता चले कि फर्जी लोन चल रहा है तो तुरंत यहां दिए गए टिप्स को अपनाएं-

fraud tips

  1. सबसे पहले आप बैंक मैनेजर को लिखित में शिकायत लिखें और अपने पास रसीद रख लें।
  2. अब आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शिकायत भी दर्ज करें।
  3. इससे अलग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी भी दर्ज करवाएं।
  4. साथ ही पुलिस की शिकायत, बैंक की रसीद आदि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के लोकपाल को ईमेल में दे दें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - इन 10 गलतियों के कारण आधार के साथ पैन कार्ड नहीं हो पाता लिंक, तुरंत कर लें ठीक

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।