
Vastu Tips For Bathroom Mirror: बाथरूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। इसलिए इसे साफ करना भी बेहद जरूरी होता है। वहीं बाथरूम में लगे शीशे को से जुड़े वास्तु का भी खास ध्यान रखना जरूरी होता है। इसका असर भी आपके लाइफस्टाइल पर पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम यह नहीं जानते हैं कि शीशा लगाया या कौन से डिजाइन वाला शीशा लगाना सही होता है। इसकी जानकारी एस्ट्रोलॉजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल ने शेयर की है, जिसे जानकर आप भी बाथरूम में शीशा लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखेंगी।
बाथरूम में शीशा आप लगा सकती हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ खास बातों और दिशा का खास ध्यान रखें। बाथरूम में आप गेट के बिल्कु सामने शीशा न लगाएं। इस शीशे को थोड़ी जगह देकर लगाएं, ताकि आप जब अंदर जाएं तो आपकी नजर शीशे पर एकदम न पड़े। इसका प्रभाव नकारात्मक होता है। साथ ही इससे आपके जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं। कोशिश करें कि आप अपने बाथरूम का शीशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं।

बाथरूम में लगे शीशे का आकार आयताकार या चौकोर होना चाहिए। वास्तु के अनुसार, ऐसा शीशा सकारात्मक ऊर्जा देता है। इसलिए जब भी आप शीशा लगवाएं, तो इन चीजों का खास ध्यान रखें, ताकि आपके जीवन में इसका सही प्रभाव पड़े।

इसे भी पढ़ें: Vastu Upay: खरमास में करें ये आसान वास्तु उपाय, रुके काम होंगे पूरे और चमकेगा भाग्य
बाथरूम में लगे शीशे को टूटा या गंदा नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार, यह घर में नकारात्मक ऊर्जा और तनाव को पैदा करता है। इसलिए कोशिश करें कि अगर आपके बाथरूम में शीशा लगा हुआ है, तो इसे हमेशा साफ रखें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
इसे भी पढ़ें: Vastu Upay: घर के ये हिस्से अगर रहेंगे गंदे, तो बढ़ सकता है वास्तु दोष
वास्तु एक्सपर्ट के बताए गए अनुसार, आप बाथरूम में शीशा लगा सकती हैं। शीशा लगाने से आपके जीवन में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बस आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि आपके जीलव में किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही आप सही शीशे को अपने बाथरूम में लगा पाएंगी। आप चाहें, तो इसके लिए एक बार अपने एक्सपर्ट से राय भी ले सकती हैं, ताकि आपको सही चीजों की जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।