Ancestors Signs: पितरों के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत

जिस तरह पितृ हमें नाराज होने पर संकेत देते हैं ठीक उसी तरह वह खुश होने पर कई शुभ संकेत देते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में पितरों के प्रसन होने के उन्हीं सनकों के बारे में बताने जा रहे हैं।  

signs that ancestors are happy

Pitr Kab Prasann Hote Hain: हिन्दू धर्म में व्यक्ति के जीवन में पितरों का स्थान बहुत महत्वपुर्ण माना गया है।

साथ ही, पितृ दोष को भी बहुत घातक माना जाता है। इसी कारण से पितरों के निमित्त दान या तर्पण का विधान है।

वहीं, ज्योतिष में पितरों से जुड़े कई संकेतों के बारे में बताया गया है जो शुभ और अशुभ दोनों रूप से दिखते हैं।

ज्योतिष के अनुसार, पितृ जब नाराज या खुश होते हैं तो अपने परिवार को इसके कुछ विशेष संकेत देते हैं।

आज हम ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से पितरों के प्रसन्न होने के संकेतों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

  • अगर आपको अचानक धन की प्राप्ति हो, धन लाभ हो या धन में वृद्धि हो तो यह पितरों के प्रसन्न होने का संकेत है।
  • अगर घर के पौधे अच्छे से बढ़कर आ रहे हैं और खूब फलफूल रहे हैं तो यह भी पितरों के खुशहाल होने का सूचक है।
  • अगर घर की छत पर आकर कौवा आवाज निकाले और आपके हाथों से कुछ खाले तो मान लीजिए कि पितृ खुश हैं।
  • कौवा का अपनी चोंच में रोटी (बासी रोटी के उपाय) का टुकड़ा दबाकर घर की छत या बालकनी में आना भी पितरों के संतुष्ट होने को दर्शाता है।
pitron ke khush hone ke sanket
  • अगर आपको कौवा और गाय कुछ दिनों तक लगातार एक साथ नजर आएं तो यह भी पितरों की आप पर कृपा का संकेत है।
  • अगर आपको सुबह गाय का रंभाना सुनाई दे तो यह भी पितरों के आपसे प्रसन्न होने को दर्शाता है।
pitr kab khush hote hain
  • अगर आपको सपने में पितृ हंसते हुए दिखाई दें तो यह पितरों के आशीर्वाद से घर में सुख-समृद्धि (घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय) के आने को दर्शाता है।
  • पितृ जब प्रसन्न होते हैं तब नौकरी या व्यापार में लाभ दिखने लगता है और तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं।
  • इसके अलावा, पितरों के प्रसन्न होने पर घर की नकारात्मकता हटने लगती है और घर में शांति का वास होने लगता है।
  • गृह क्लेश का खत्म होना, परिवार में प्यार बढ़ना और जीवन में सफलता मिलने लगना आदि प्रसन्न पितरों के संकेत हैं।

तो ये हैं वो संकेत जिनसे पता चलता है कि पितृ आपसे बहुत प्रसन्न हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP