dates for pitru tarpan in paush month 2025

Paush Month 2025: आज से छोटा पितृपक्ष हुआ आरंभ, जानें पौष माह में किन-किन तिथियों पर करें श्राद्ध और तर्पण

Pitru Tarpan & Shradh Date 2025: पौष मास के कृष्ण पक्ष की विशेष तिथियों पर श्राद्ध करने से पितरों को शांति मिलती है और वे प्रसन्न होकर परिवार को सुख-समृद्धि और आशीर्वाद प्रदान करते हैं। पितृ दोष से मुक्ति पाने और परिवार में खुशहाली लाने के लिए ये दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 17:09 IST

5 दिसंबर 2025 से हिन्दू पंचांग के अनुसार, एक विशेष और संक्षिप्त पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है जिसे 'छोटा पितृ पक्ष' या 'अधोमुख पितृ पक्ष' कहा जाता है और जो पौष माह में पड़ता है। यह पितृ पक्ष मुख्य अश्विन मास के श्राद्ध पक्ष से भिन्न होता है, लेकिन इसका महत्व उन पूर्वजों के श्राद्ध और तर्पण के लिए अत्यधिक है जिनकी मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं है या जिनका श्राद्ध किसी कारणवश छूट गया हो। पौष मास के कृष्ण पक्ष की विशेष तिथियों पर श्राद्ध करने से पितरों को शांति मिलती है और वे प्रसन्न होकर परिवार को सुख-समृद्धि और आशीर्वाद प्रदान करते हैं। पितृ दोष से मुक्ति पाने और परिवार में खुशहाली लाने के लिए ये दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब से शुरू हो रहा है छोटा पितृपक्ष और किन-किन तिथियों पर पितृ तर्पण एवं श्राद्ध करें? 

पौष माह 2025 छोटा पितृ पक्ष कब से शुरू?

पौष माह के कृष्ण पक्ष की शुरुआत से ही इस छोटे पितृ पक्ष का आरंभ हो जाता है। दिसंबर 2025 में पौष मास के कृष्ण पक्ष की शुरुआत 5 दिसंबर 2025, शुक्रवार के दिन से हो चुकी है। इसी दिन पौष माह की प्रतिपदा तिथि रहेगी।

paush month 2025 dates for pitru tarpan

यह छोटा पितृ पक्ष पौष मास की अमावस्या तिथि तक चलता है जो कि 28 दिसंबर 2025, रविवार के दिन पड़ रही है। इस पूरे कृष्ण पक्ष के दौरान पूर्वजों के निमित्त तर्पण, दान और श्राद्ध करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Paush Maas Ki Puja 2025: पौष माह में किसकी पूजा होती है? जानें सही विधि, नियम और लाभ


पौष माह 2025 श्राद्ध और तर्पण की तिथियां 

पौष माह के कृष्ण पक्ष की सभी तिथियां श्राद्ध और तर्पण के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती हैं, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं है। यहां प्रमुख तिथियां दी गई हैं जिन पर आप श्राद्ध और तर्पण कर सकते हैं।

तिथि और वार अंग्रेजी तिथि  महत्व
 पौष कृष्ण तृतीया, रविवार  7 दिसंबर 2025  रविवार का दिन सूर्य देव का होता है और रविवार के दिन पितृ तर्पण एवं श्राद्ध से पितरों को पिशाच योनी से मुक्ति मिलती है। 

पौष कृष्ण चतुर्थी, सोमवार

 8 दिसंबर 2025  चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है और इस माह की हतुर्थी तिथि पर पितृ तर्पण से पितरों की अतृप्त आत्मा को मोक्ष मिल जाता है
पौष कृष्ण पंचमी, मंगलवार  9 दिसंबर 2025  पौष कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन पितरों के लिए स्वर्ग का द्वार खुलता है। एस एमें इस तिथि पर तर्पण या श्राद्ध करना उत्तम सिद्ध होगा

पौष कृष्ण नवमी, शनिवार

 13 दिसंबर 2025 इसे मातृ नवमी भी कहते हैं इस दिन माता और परिवार की अन्य विवाहित महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है जिससे उन्हें मुक्ति मिलती है। 

 पौष कृष्ण एकादशी, सोमवार 

 15 दिसंबर 2025  एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है और भगवान विष्णु पितरों के देवता हैं। ऐसे में इस दिन तर्पण और श्राद्ध करने से पितरों को विष्णु कृपा मिलती है और पितृ दोष भी दूर होता है।

पौष अमावस्या, रविवार

28 दिसंबर 2025 यह पौष अमावस्या या पितृ विसर्जनी अमावस्या है। इस दिन पितृ तर्पण और श्राद्ध करने से न सिर्फ पितृ प्रसन्न होते हैं बल्कि उनकी कृपा भी मिलती है और पितृ दोष दूर होता है।

यह भी पढ़ें: Paush Month Date 2025: कब से शुरू है पौष माह जिसमें रुक जाएंगे सारे शुभ काम? जानें नियम और खास उपाय

पौष माह 2025 छोटा पितृ पक्ष के उपाय 

पौष मास के कृष्ण पक्ष के दौरान रोज़ाना सुबह स्नान करने के बाद पितरों के लिए जल तर्पण करना सबसे सरल और महत्वपूर्ण उपाय है। एक तांबे के लोटे में गंगाजल या सादा जल, काले तिल और थोड़ी सी कच्ची दूध मिलाकर लें। इसे दक्षिण दिशा की ओर मुख करके सीधे हाथ के अंगूठे और तर्जनी के बीच से धीरे-धीरे गिराते हुए अपने पितरों का नाम लें और उनसे आशीर्वाद मांगें। तर्पण के बाद किसी गरीब या ज़रूरतमंद व्यक्ति को भोजन, वस्त्र, या अनाज का दान करना चाहिए। दान देने से पितर तृप्त होते हैं और प्रसन्न होकर घर परिवार को आशीर्वाद देते हैं।

paush month 2025 dates for shradh

पितृ पक्ष में पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि माना जाता है कि इसमें सभी देवी-देवताओं और पितरों का वास होता है। शनिवार या किसी भी दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा, घर में लगी तुलसी को रोज़ाना जल चढ़ाएं और उसकी परिक्रमा करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पितृदोष शांत होता है।

पितृ पक्ष के दौरान गाय, कुत्ता और कौवे को भोजन कराना एक आवश्यक कर्म माना जाता है। भोजन बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए, एक हिस्सा कुत्ते के लिए और एक हिस्सा कौवे के लिए निकालें। कौवों को भोजन खिलाने से पितरों को भोजन पहुंचता है क्योंकि उन्हें पितरों का रूप माना जाता है। गाय को भोजन कराने से पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

यदि आप किसी विशेष तिथि पर श्राद्ध या तर्पण नहीं कर पा रहे हैं, तो रोज़ाना पितृ पक्ष के दौरान 'ॐ पितृगणाय विद्महे जगद्धारिणे धीमहि तन्नो पितृः प्रचोदयात्' का 108 बार जाप करें। यह मंत्र पूर्वजों की आत्मा को शांति प्रदान करता है और आपकी ओर से उन्हें सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करता है। जाप के साथ ही, अपनी गलती के लिए क्षमा याचना करें और उनसे आशीर्वाद मांगें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;