
मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इसे अन्य अमावस्याओं की तुलना में अधिक पवित्र माना जाता है क्योंकि यह महीना भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय है। स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है 'महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं'। जहां एक ओर मार्गशीर्ष माह के दौरान भगवान श्री कृष्ण की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होता है, ठीक ऐसे ही मार्गशीर्ष माह की अमावस्या पर किए गए दान, स्नान और पितरों से जुड़े उपाय अत्यंत फलदायी होते हैं एवं व्यक्ति को ग्रह दोषों और पितृ दोष से मुक्ति दिलाते हैं। मार्गशीर्ष जिसे अगहन भी कहा जाता है, इस माह की अमावस्या तिथि पूर्वजों को शांति प्रदान करने और जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मार्गशीर्ष माह की अमावस्या के दिन क्या उपाय करें?
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। यदि नदी पर जाना संभव न हो, तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।

स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और फिर अपनी सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें। इस दिन काले तिल, वस्त्र, अन्न या गुड़ का दान करने से शनि और राहु-केतु जैसे क्रूर ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है।
यह दिन पितरों को याद करने और उन्हें शांति प्रदान करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इस दिन तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। पितरों की आत्मा की शांति के लिए किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं।
अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल दें और शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाएं। पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें। यह उपाय शनि की साढ़े साती और ढैया के प्रभाव को कम करता है।

इस दिन शाम को तुलसी के पौधे के पास या अपने घर के मंदिर में शुद्ध घी का दीपक जलाएं। यदि संभव हो, तो 11 या 21 छोटे दीपक जलाकर किसी निर्जन स्थान पर रखें। यह उपाय देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और आर्थिक तंगी दूर करता है।
यह भी पढ़ें: घर में मोमबत्ती है तो कर लें ये 4 काम, चाह कर भी नहीं रोक पाएगा कोई आपकी तरक्की
अमावस्या शनिवार को पड़ने पर यह और भी अधिक प्रभावशाली हो जाती है। इस दिन 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे शनि ग्रह शांत होते हैं और आपके जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।