शमी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घरों में ये पौधा होता है वहां हमेशा शनिदेव की कृपा होती है। शमी का पौधा अत्यंत चमत्कारी और पूजनीय माना जाता है।
ज्योतिष की मानेंतो शमी का पौधा ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जो एकदम साफ-सुथरा हो और इसे सही दिशा में ही लगाने की सलाह दी जाती है। इस पौधे को कभी भी नाली के पास या कूड़े कचरे के आस-पास नहीं लगाना चाहिए। इस पौधे के कुछ विशेष उपाय और टोटके आजमाकर आप अपने घर में समृद्धि भी ला सकती हैं।
मुख्य रूप से माताओं की सबसे बड़ी समस्या होती है उनकी बेटी की शादी। अगर आप भी बेटी के विवाह में आने वाली रुकावटों की दूर करना चाहती हैं और धन लाभ के उपाय जानना चाहती हैं तो ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी सेशमी के पौधे के कुछ टोटकों के बारे में जानें।
बेटी के विवाह के लिए शमी के उपाय
यदि बेटी का विवाह बार-बार किसी वजह से टल जाता है और आप इन बाधाओं को दूर करना चाहती हैं तो किसी शनिवार से शुरू करके 45 दिनों तक शमी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक रोजाना शाम को जलाएं। जल्द ही विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और बेटी को सुयोग्य वर मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सुख समृद्धि के लिए घर में जरूर लगाएं शमी का पौधा, जानें इसके फायदे
बेटे के विवाह के लिए शमी के उपाय
यदि लड़के के विवाह में देरी हो रही है तो माताएं भगवान भोलेनाथ को सोमवार के दिन से 11 दिन तक शमी की पत्तियां चढ़ाएं। रोजाना की पूजा में शिवजी को जल चढ़ाते समय उसमें शमी का पुष्प भी डाल लें। यदि पौधा छोटा है और उसमें पुष्प नहीं है तो आप शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।
जल्द नौकरी के लिए शमी के उपाय
कई बार आपकी ज्यादा मेहनत के बाद भी नौकरी (नौकरी में प्रमोशन के उपाय) मिलने में परेशानी होती है और वेवजह धन का व्यय होने लगता है। ऐसे में आप बुधवार के दिन शमी के 7 पत्ते बुधवार के दिन गणपति को चढ़ाएं। इस उपाय से जल्द ही नौकरी के योग बनेंगे।
शनि की साढ़ेसाती कम करने के लिए शमी के उपाय
जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है उन जातकों को रोजाना शमी के पेड़ की सेवा करनी चाहिए। सुबह रोजाना शमी के पौधे में जल चढ़ाएं और शाम को दीपक जलाएं। इसके अलावा शनिवार के दिन शमी के पौधे के सबसे निचले भाग में उड़द की काली दाल और काले तिल चढ़ाएं। इससे अगर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो उसका दुष्प्रभाव कम होगा।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: क्या होती है शनि की ढैय्या? किन राशियों पर है इसका सबसे अधिक प्रभाव
धन लाभ के लिए शमी के उपाय
शमी का पेड़ घर के वास्तुदोष को भी दूर करता है। यदि आप शमी के पौधे (शमी के पौधे की पूजा के नियम)की रोजाना पूजा करती हैं और उसमें जल चढ़ाते हैं तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी। धन लाभ के लिए उपाय के तौर पर शमी के पौधे की जड़ में एक सुपारी और एक रुपये का सिक्का दबा दें। इसके साथ घर में ये पौधा लगाने के बाद उसमें थोड़ा गंगाजल भी डालें।
शमी के पौधे के ये खास टोटके आपके जीवन में समृद्धि लाने के साथ जल्द विवाह के योग भी बनाएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों