Vaikuntha Chaturdashi 2024: बैकुंठ चतुर्दशी के दिन माता पार्वती को जौ की रोटी का भोग लगाने का महत्व क्या है?

आज बैकुंठ चतुर्दशी है और इस दिन हरि और हर की पूजा-अर्चना करने का विधान है। अब ऐसे में इस दिन माता पार्वती को जौ की रोटी का भोग लगाने का महत्व क्या है। इसके बारे में विस्तार से जानते  हैं। 
significance of offering barley roti to maa parvati on vaikuntha chaturdashi
significance of offering barley roti to maa parvati on vaikuntha chaturdashi

हिंदू धर्म में बैकुंठ चतुर्दशी को बेहद शुभ फलदायी माना गया है। इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि अगर आपके जीवन में कोई परेशानी चल रही है, तो बैकुंठ चतुर्दशी के दिन पूरी श्रद्धा के साथ-साथ हरि और हर की पूजा करने से शुभ परिणाम मिल सकते हैं।

आपको बता दें, बैकुंठ चतुर्दशी के दिन व्रत रखने मात्र से ही जातकों को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, कहते हैं, कि जहां भगवान विष्णु का वास होता है, वहीं मां लक्ष्मी भी विराजती हैं। इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा जरूर करें और इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा करने का भी विधान है।

अब ऐसे बैकुंठ चतुर्दशी के दिन माता पार्वती को जौ की रोटी का भोग लगाने का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

बैकुंठ चतुर्दशी के दिन माता पार्वती को जौ की रोटी का भोग क्यों लगाते हैं?

Jauroti

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि बैकुंठ चतुर्दशी के दिन माता पार्वती को जौ की रोटी का भोग लगाने से जातकों को सभी संकटों से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि भी बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

माता पार्वती को जौ की रोटी का भोग अगर आप लगा रही हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रोटी में घी जरूर लगाएं और उसके ऊपर गुड़ अवश्य रखें। खाली रोची माता को अर्पित न करें। इससे व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है। माता पार्वती को जौ की रोटी का भोग लगाने का वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है और मनचाहे फलों की भई प्राप्ति होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Vaikuntha Chaturdashi 2024 Kab Hai: वैकुंठ चतुर्दशी कब है, जानें हरि-हर पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

ज्योतिष शास्त्र में जौ की रोटी का महत्व क्या है?

sourdough-flatbread-featured

ज्योतिष शास्त्र में जौ को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं कि अगर आपको कर्ज संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो जौ का दान करने से शुभ परिणाम मिलते हैं। जौ की रोटी को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने का एक प्रभावी उपाय माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP