हिंदू धर्म में बैकुंठ चतुर्दशी को बेहद शुभ फलदायी माना गया है। पंचांग के हिसाब से कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को बैकुंठ चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीहरि विष्णु और महादेव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन हरि और हर की पूजा एकसाथ की जाती है और मां पार्वती को जौ की रोटी का भोग लगाने की भी परंपरा है। अब ऐसे में इस साल बैकुंठ चतुर्दशी कब है, हरि और हर की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और पूजा का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 14 नवंबर को सुबह 09 बजकर 43 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 15 नवबंर को सुबह 06 बजकर 19 मिनट पर होगा।
इस दिन निशिता काल में हरि और हर की पूजा करने का विधान है। अब ऐसे में उदया तिथि के आधार पर इस साल बैकुंठ चतुर्दशी की पूजा 14 नवंबर को किया जाएगा।
बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु और भगवान भोलेनाथ की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है।
निशिता काल की शुरुआत रात 11 बजकर 39 मिनट से हो रही है और इसका समापन रात 12 बजकर 32 मिनट तक है। ऐसे में भक्तों को पूजा करने के लिए कुल 53 मिनट तक का समय है।
इसे जरूर पढ़ें - Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल
बैकुंठ चतुर्दशी पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन भगवान विष्णु और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से दोगुने फलों की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Mythology Mystery: जानें तीन-तीन भगवान विष्णु का रहस्य
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैकुंठ चतु्र्दशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और संसार के संचालन का कार्य भगवान शिव श्रीहरि को सौंपते हैं। चतुर्मास में सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को बैकुंठ की प्राप्ति होती है और भक्तों को सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है। इस दिन की पूजा से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और मनोवांछित फलों की भी प्राप्ति होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।