हिंदू धर्म में हवन का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि हवन से घर में सुख समृद्धि आने के साथ आस-पास का वातावरण भी शुद्ध होता है। हवन हिंदुओं के बीच एक ऐसा अनुष्ठान होता है जिसमें पंडित के साथ घर के सभी लोग ईश्वर का नाम लेते हुए हवन सामग्री को एक हवन कुंड में डालते हैं जिसमें आम की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं मंदिरों में भी समय -समय पर हवं जैसे अनुष्ठान का विधान है।
मंदिर के पुजारी कपूर और आम की लकड़ियों का उपयोग करके अग्नि प्रज्ज्वलित करते हैं और उनके आस-पास के भक्त मंत्रों का उच्चारण करते हुए जप के अंत में हवन सामग्री कुंड में डालते हैं। हवन के लिए यदि समिधा यानी लकड़ियों की बात की जाए तो आम की लकड़ियों को ही सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। आइए Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से जानें हवन में आम की लकड़ियों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है और इसका क्या महत्व है।
आम की लकड़ी से तुरंत प्रज्ज्वलित होती है अग्नि
आम की लकड़ी बहुत ही कम मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड निकालती है और अत्यधिक ज्वलनशील होने की वजह से थोड़ी सी हवा देने के कारण तुरंत जलने लगती है। जहां तक हो सके आम की लकड़ी का प्रयोग पर्यावरण के अनुसार यज्ञ भावना में किया जाता है। वैज्ञानिक रूप से जब आम की लकड़ी जलती है, तो फॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है। जो खतरनाक बैक्टीरिया को मारकर पर्यावरण को शुद्ध करती है। वैज्ञानिक रूप से ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति आधे घंटे भी आम की लकड़ी से होने वाले हवन के सामने बैठा रहता है तो उसके शरीर की कई बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें:घर में एक चम्मच लौंग जलाने के क्या हैं फायदे, एक्सपर्ट से जानें क्या होगा इसका असर
ज्योतिष के अनुसार आम की लकड़ी से हवन करना है शुभ
ज्योतिष एक्सपर्ट शीतल जी बताती हैं कि आम की लकड़ी विभिन्न प्रयोजनों के लिए यज्ञ या हवन करने में उपयोग की जाने वाली मुख्य सामग्रियों में से एक है, जैसे कि शादी, बच्चे के जन्म, नए घर का उद्घाटन, नए कार्यालय का उद्घाटन, आदि। शादी के दौरान किए गए हवन में इस्तेमाल की जाने वाली आम की लकड़ी वैवाहिक जीवन (वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के उपाय) में खुशी, सुख समृद्धि और शांति लाती है।आम की लकड़ी का इस्तेमाल जब हवन के दौरान किया जाता है तब नवविवाहित जोड़े के जीवन से सभी समस्याएं दूर होने लगती हैं। वैज्ञानिक रूप से, आम की लकड़ी को अन्य हवन सामग्री के साथ जलाने से हानिकारक जीवाणुओं को कम करके हवा को शुद्ध और कीटाणुरहित किया जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार आम जलने पर बुरी आत्माओं और किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाया जा सकता है।
Recommended Video
महाभारत में बताया गया है आम की लकड़ी का महत्व
आम की लकड़ी का महत्व महाभारत और पुराण जैसे महान महाकाव्य में भी किया गया है। ऐसा माना जाता है कि आम की लकड़ी पवित्रता, उर्वरता और देवत्व का प्रतीक है। इसी वजह से जब इन लकड़ियों का इस्तेमाल हवन जैसे बड़े अनुष्ठान में किया जाता है तब यह विशेष रूप से लाभदायक होता है और घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips : घर की सुख समृद्धि के लिए नवरात्रि में कलश स्थापना से पहले जरूर करें ये काम
आम की पत्तियों का महत्व
ज्योतिष के अनुसार आम के पेड़ को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। आम के पत्तों का बहुत महत्व होता है और माना जाता है कि इससे बहुत सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। घरों के प्रवेश द्वार पर आम के पत्तों को लटकाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है। ऐसा माना जाता है कि आम की पत्तियां बुरी आत्माओं या घर में प्रवेश करने वाली किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करती हैं। किसी भी तरह की सकारात्मक ऊर्जा के लिए आम के पत्तों का तोरण (तोरण लगाते समय वास्तु टिप्स)लगाया जाता है। भगवद गीता और पुराणों में भी आम के पत्तों का महत्व बताया गया है।
वास्तव में आम की लकड़ियों का हवन में और आम की पत्तियों का पूरे घर में इस्तेमाल करने से घर की शुद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com and shutterstock
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।