Choti Diwali 2024: नरक चतुर्दशी के दिन कहां और क्यों जलाया जाता है चौमुखी दीया? जानें लाभ

Chaumukhi Diya Kaha Jalaye: नरक चतुर्दशी के दिन जहां एक ओर मां काली, भगवान कृष्ण और यमराज की पूजा का विधान है तो वहीं, दूसरी ओर नरक चतुर्दशी पर चौमुखी दीया जलाने का भी विशेष स्थान मौजूद है। 
benefits of lighting four faced lamp on narak chaturdashi 2024
benefits of lighting four faced lamp on narak chaturdashi 2024

नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली इस साल 30 अक्टूबर, दिन बुधवार को पड़ रही है। नरक चतुर्दशी को नरक चौदस भी कहते हैं। इस दिन जहां एक ओर मां काली, भगवान कृष्ण और यमराज की पूजा का विधान है तो वहीं, दूसरी ओर नरक चतुर्दशी पर चौमुखी दीया जलाने का भी विशेष स्थान मौजूद है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि छोटी वाली या नरक चतुर्दशी पर चौमुखी दीया जलाना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि घर की किस दिशा में और क्यों जलाना चाहिए चौमुखी दीपक।

नरक चतुर्दशी पर घर में कहां जलाएं चौमुखी दीया? (Narak Chaturdashi Pr Ghar Mein Kaha Jalaye Chaumukhi Diya?)

choti diwali pr kyu jalaya jata hai chaumukhi diya

नरक चतुर्दशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीया जलाया जाता है। इसके अलावा, एक चौमुखी दीया पीपल के पेड़ के नीचे भी जलाना चाहिए।

अगर किसी के घर के पास पीपल का पेड़ उपलब्ध नहीं है तो वे लोग चौमुखी दीया घर के मुख्य द्वार के अलावा, घर की छत पर भी जला सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Choti Diwali 2024: नरक चतुर्दशी के दिन यम का दीपक जलाने से क्या होता है?

नरक चतुर्दशी पर घर में क्यों जलाएं चौमुखी दीया? (Narak Chaturdashi Pr Ghar Mein Kyu Jalaye Chaumukhi Diya?)

नरक चतुर्दशी के दिन घर के मेन डोर पर चौमुखी दिया जलाना मां काली और भगवान श्री कृष्ण की कृपा का प्रतीक माना जाता है।

वहीं, छोटी दिवाली पर पीपल के पेड़ या फिर घर की छत पर चौमुखी दीया जलाना यमराज का प्रतीक माना जाता है।

नरक चतुर्दशी के दिन चौमुखी दीया जलाने से तीनों देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और घर में शांति, सुख-समृद्धि, संपन्नता बनी रहती है।

यह भी पढ़ें:Choti Diwali Upay 2024: नरक चतुर्दशी पर करें ये उपाय, बुरी ऊर्जाएं होंगी दूर

नरक चतुर्दशी पर घर में कैसे जलाएं चौमुखी दीया? (Narak Chaturdashi Pr Ghar Mein Kaise Jalaye Chaumukhi Diya?)

narak chaturdashi pr kyu jalate hai chaumukhi diya

नरक चतुर्दशी के दिन मिट्टी का दीपक लें और उसमें सरसों का तेल डालें। फिर इसके बाद रूई की 2 बत्तियां मथ लें और दीये में डालें।

नरक चतुर्दशी पर जलने वाले चौमुखी दीये में कपूर, लौंग, तेजपत्ते का चूरा और अलसी के बीज अवश्य डालें। इससे लाभ प्राप्त होगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जा सकते हैं कि आखिर छोटी दिवाली यानी कि नरक चतुर्दशी के दिन घर में कहां और क्यों जलाया जाता है चौमुखी दीया।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP