अब अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रही है। हाल ही में इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में एक्टिंग किया है। दोनों पिता-बेटी हाल ही में एक ज्वैलरी ब्रैंड की शूटिंग साथ में करते नजर आए हैं। गौरतलब है कि पहली बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ कैमरा फेस कर रहे हैं।
ब्रैंड से श्वेता भी थी प्रभावित
दरअसल इस ज्वैलरी ब्रैंड से श्वेता भी काफी प्रभावित थीं जिसके कारण इन्होंने इसके विज्ञापन में काम करने का मन बनाया। आपको बता दें कि इस ब्रैंड के साथ अमिताभ बच्चन साल 2012 से ही जुड़े हुए हैं। खबरों की मानें तो श्वेता बच्चन नंदा ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के संग इस विज्ञापन की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसके कारण पहली बार पिता-बेटी की यह जोड़ी स्क्रीन पर साथ दिखाई देगी।
पिता-बेटी हैं बेस्ट फ्रेंड
रियल लाइफ में ये दोनों पिता-बेटी को एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड माना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐडमेकर जीबी विजय द्वारा निर्देशित इस विज्ञापन में बाप-बेटी के प्यार औऱ विश्वास से भरे रिश्ते की कहानी दिखाई जाएगी।
आपको बता दें कि श्वेता अपने फैशन सेंस के कारण मीडिया द्वारा सेंटर में आ चुकी हैं। जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके फैशन सेंस की झलक ब्रैंड के सिग्नचर कलेक्शन में भी दिखाई दे सकती है।
Read More:इंडिया के हर राज्य के गहनों के डिजाइन देखिए और जानिए उनके सही नाम
मलयालम में भी आएगा विज्ञापन
यह विज्ञापन मलयालम में भी शूट किया जाएगा, जिसमें मंजु वारियर अमिताभ बच्चन की बेटी के किरदार में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विज्ञापन के रिलीज होने की उम्मीद इस साल जुलाई तक है।
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों