फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा जश्न, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में बहुत शानदार तरीके से किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने हिस्सा लिया और खूब सारी चमक बिखेरी। इस बार लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म का बड़ा अवॉर्ड मिला, जिसने कुल 13 अवार्ड जीतकर रिकॉर्ड बना दिया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस बार दो शानदार अभिनेताओं, अभिषेक बच्चन (फिल्म: I Want To Talk) और कार्तिक आर्यन (फिल्म: Chandu Champion) को मिला।
इसके अलावा और भी बहुत कुछ खास रहा। इस रंगीन शाम में कई सितारों ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी। ये रात बॉलीवुड की यादों और नए टैलेंट के नाम रही। आज हम आपको अपने इस लेख में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
आपको बता दें कि बॉलीवुड के किंग खान SRK ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के कार्यक्रम को होस्ट किया। इस दौरान वो काजोल के साथ अपनी फिल्म के गानों (लड़की बड़ी अंजानी है) पर डांस करते हुए नजर आए। उनके डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्हें 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल) का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड उनकी 2024 की फिल्म आई वान्ट टू टॉक (I Want To Talk) के लिए मिला। अवॉर्ड लेते समय अभिषेक काफी भावुक नजर आए। अवॉर्ड लेते समय अभिषेक ने कहा कि ये एक सपना था और अब ये सच हुआ। साथ ही कहा कि ऐश्वर्या और आराध्या, धन्यवाद कि आपने मुझे अपने सपनों का पीछा करने की आजादी दी।
View this post on Instagram
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को मिला है। हालांकि, इस फिल्म का बजट बहुत कम था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी कम ही पैसा कमाया था, लेकिन ओटीटी पर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने कुल 27.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को 13 कैटेगिरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं।
आलिया भट्ट को फिल्म जिगरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। हालांकि आलिया इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची थीं, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा - फिल्म जिगरा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी। फिल्म के डायरेक्टर वसन बाला आपने इसे जिस तरह से बनाया, उसके लिए शुक्रिया। एक्टर वेदांग रैना और बाकी टीम को भी थैंक यू।
View this post on Instagram
इस इवेंट में सलमान खान नहीं नजर आए। इसके अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी। इन सितारों की कमी सभी को खली।
इसे भी पढ़ें: अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस करीना कपूर ने सिल्वर शिमर साड़ी में बिखेरे जलवे, आप इस तरह सस्ते में करें इस लुक को रीक्रिएट
इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की ये फिल्में जीत चुकी हैं फिल्मफेयर...एक को मिल चुके हैं 6 अवार्ड
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Instagram/teamshahrukhkhan/aliaabhatt/bachchan
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।