singer shreya ghoshal net worth in hindi

प्रॉपर्टी से लेकर बंगले तक, जानिए कितनी है श्रेया घोषाल की नेट वर्थ

फेमस सिंगर श्रेया घोषाल के कई सारे फैंस हैं और लोग उनके बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर श्रेया घोषाल की नेट वर्थ कितनी है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-04, 12:11 IST

फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीले आवाज से कई लोगों को दिवाना बना चुकी हैं। श्रेया घोषाल अपनी आवाज के जादू से फिल्म को हिट कराने में अहम भूमिका निभाती हैं। श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में अब तक कई सुपरहिट गाने दिए हैं और बेहद कम समय में श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों के बीच अपनी जगह बना ली है। श्रेया ने अपनी काबलियत के दम पर शोहरत के साथ करोड़ों की दौलत भी कमा ली है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि श्रेया घोषाल की नेट वर्थ कितनी है।

श्रेया घोषाल का घर

View this post on Instagram

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

बॉलीवुड सेलेब्स के पास आलीशान घर और बंगले होते हैं। आपको बता दें कि श्रेया घोषाल का घर भी बहुत आलीशान है। उनका एक घर कोलकाता में है और दूसरा मुंबई में है। श्रेया को अपने घर को सजाकर रखना बेहद पसंद हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने घर के हर कोने को बहुत ही खूबसूरती से सजाया है। (जानें अनुपमा की नेट वर्थ) सोशल मीडिया पर भी श्रेया घोषाल काफी एक्टिव रहती हैं और अपने खूबसूरत घर की फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

श्रेया घोषाल की नेटवर्थ

shreya ghoshal facts

अपनी कोयल सी आवाज देने वाली बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल एक गाने के लिए 20-25 लाख रुपये लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रेया घोषाल की नेट वर्थ 182 करोड़ रुपए है। श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज के दम पर चार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए है।

इसके अलावा श्रेया घोषाल को अपने पहले ही बॉलीवुड गाने के लिए सिर्फ 16 साल की उम्र में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। (आखिर अमेरिका में क्यों मनाया जाता है Shreya Ghoshal Day?)आपको बता दें कि श्रेया घोषाल की मां भी एक अच्छी गायिका हैं और अपनी मां को गाते देख श्रेया घोषाल के मन में बचपन से ही संगीत के प्रति रुचि विकसित होने लगी। फिर केवल 4 साल की उम्र से ही श्रेया घोषाल ने अपनी मां से संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दी थी।

अपने पहले ही हिंदी प्रोजेक्ट से मिली सफलता के बाद श्रेया घोषाल ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ए आर रहमान, प्रीतम, अनु मालिक, हिमेश रेशमिया जैसे म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम किया और अपनी पहचान बनाई। श्रेया घोषाल को अब तक 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। सिर्फ यही नहीं अमेरिका के एक देश 'ऑहियो' के गवर्नर टेड ने श्रेया के सम्मान में 26 जून को श्रेया घोषाल डे मनाने की घोषणा भी की है।

इसे भी पढ़ेंः मां बनने वाली हैं श्रेया घोषाल, 10 साल तक डेट करने के बाद बचपन के दोस्त को बनाया हमसफर

महंगी कारों का है शौक

आपको बता दें कि गायिका श्रेया घोषाल के पास महंगी कारों का कलेक्शन भी है। उनके पास मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू सीरीज की गाड़ियां भी हैं। श्रेया घोषाल ने अपने करियर में हिंदी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलगु, भोजपुरी, मराठी, उर्दू, पंजाबी एवं मलयालम भाषा में कई गाने गाए है.

इसे भी पढ़ेंः एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

श्रेया घोषाल के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।