
हुमा कुरैशी की 'महारानी 4' सोनी लिव पर आज यानी 7 नवंबर से स्ट्रीम कर रही है। इसे ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यूज दिए हैं। हुमा, रानी भारती के किरदार में एक बार फिर से छा चुकी हैं। यह वेब सीरीज एक दमदार पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। हुमा फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अलग च्वॉइस के लिए जानी जाती हैं। वह हमेशा सबसे हटके रोल्स करती हैं और इसलिए उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हुमा कुरैशी असल जिंदगी में लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं। चलिए आपको उनकी नेटवर्थ बताते हैं।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमा कुरैशी की नेटवर्थ 22-25 करोड़ रुपये बताई जाती है। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमा अपने भाई साकिब के साथ मुंबई के जुहू में एक रेंटेड विला में रहती हैं, जिसका किराया 10 लाख रुपये महीना है। यह विला 3,370 स्क्वायर फिट में बना है और इसमें स्वीमिंग पूल, पार्किंग स्पेस और गार्डन जैसी सारी सुविधाएं हैं। हुमा की कमाई का मुख्य जरिया, फिल्में, वेब सीरीज, इवेंट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट है। वह एक फिल्म के लिए लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं और विज्ञापनों के लिए भी लाखों में चार्ज करती हैं। हुमा की फीस और नेटवर्थ में पिछले कुछ सालों में इजाफा हुआ है। उनके पास लैंड रोवर फ्रीलैंडर कार है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास है।
हुमा कुरैशी ने 2012 में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। हुमा को एक ऐड में देखकर अनुराग कश्यप ने उन्हें एक्टिंग का ऑफर दिया था और इसके बाद उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2', 'बदलापुर' और 'एक थी डायन' समेत कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। हुमा, ओटीटी पर भी अपनी पहचान बना चुकी है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं हुमा कुरैशी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रचित, सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीरों में संग आए नजर
View this post on Instagram
हुमा कुरैशी को 'महारानी 4' के लिए भी काफी तारीफ मिल रही है। इस सीरीज के पिछले तीन सीजन को भी ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था और चौथे सीजन में एक बार फिर रानी भारती बनकर, हुमा ने खुद को साबित किया है। यह वेब सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही है और हुमा अब बिहार की राजनीति से निकलकर दिल्ली की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने को तैयार हैं। वह जल्दी ही 'दिल्ली क्राइम सीजन 3; में भी नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- New OTT Release Maharani-4 Review: सत्ता का खेल और बदले की राजनीति, यही है 'महारानी' सीजन-4 की कहानी
अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/Huma Qureshi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।