herzindagi
image

Dharmendra Hema Malini Net Worth: ठाठ-बाठ से जिंदगी जीती हैं हेमा मालिनी, तो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं धर्मेंद्र; जानें कपल की नेटवर्थ

बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी सालों से फैंस को फेवरेट है। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। कपल की नेटवर्थ करोड़ों में है और दोनों के पास कई पुश्तैनी संपत्ति भी हैं।    
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 21:01 IST

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी तबियत के चलते सुर्खियों में हैं। एक्टर फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं और फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। धर्मेंद्र की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में की जाती है। उनकी दमदार अदायगी के सभी कायल रहे हैं। धर्मेंद्र और एक्टिंग, उनकी फिल्में और दमदार डायलॉग्स आज भी फैंस को बेहद पसंद आते हैं। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी भी फैंस की फेवरेट है। दोनों की लव स्टोरी भी शानदार रही है और आज भी दोनों एक-दूसरे का बखूबी साथ निभा रहे हैं। दोनों ने एक्टिंग ही नहीं, बल्कि बिजनेस और राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई हालांकि, धर्मेंद्र को राजनीति रास नहीं आई और उन्होंने इससे दूरी बना ली। धर्मेंद्र और हेमा करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। चलिए, आपको इनकी नेटवर्थ बताते हैं।

धर्मेंद्र की नेटवर्थ

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने लंबा अर्सा फिल्मों में बिताया। जहां हेमा मालिनी अब फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन कई बार रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट नजर आती हैं। वहीं, धर्मेंद्र साल 2024 में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और साल 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। धर्मेंद्र फिल्म 'इक्कीस' में भी नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की नेटवर्थ 350 करोड़ के आस-पास है। मुंबई में घर के अलावा, लोनावला में उनका 100 एकड़ का एक फार्म हाउस भी है। एक्टर के पास, उनके पास विटेंज से लेकर मॉर्डन तक, कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। इसके अलावा, वह विजयता फिल्म्स के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं और गरम-धरम नाम से उनकी एक रेस्टोरेंट चेन भी है। धर्मेंद्र के प्रोडक्शन के तले सनी देओल और बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब और बरसात आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कई प्रॉपर्टीज और नॉन एग्रीकल्चर में भी इंवेस्ट किया हुआ है। धर्मेंद्र एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ के आस-पास की फीस लेते हैं।

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कौन हैं? 19 साल की उम्र में ही-मैन ने की थी शादी, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

हेमा मालिनी की नेटवर्थ

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

हेमा मालिनी ने साल 2024 में मथुरा से चुनाव लड़ा था और अपनी उम्मीदवारी के दौरान उन्होंने जो हलफनाना दिया था, उसमें अपनी संपत्ति 130 करोड़ के आस-पास बताई थी। वह लगभग 3 करोड़ की पुश्तैनी संपत्ति की भी मालकिन हैं और मुंबई और मथुरा में उनके नाम पर कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं। उनके पास कई लग्जरी कार भी हैं, जिनकी कमीत लगभग 60 लाख है।

 

यह भी पढ़ें- शादीशुदा धर्मेंद्र के प्यार में दिल हार बैठी थीं मीना कुमारी, पति ने बदला लेने के लिए कालिख से पोत दिया था ही-मैन का शरीर

 

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को फैंस भरपूर प्यार देते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।