क्या पूजा में चढ़ाए गए फूलों को दोबारा से कर सकते हैं इस्तेमाल?

पूजा के दौरान भगवान को फूल चढ़ाए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि देवी-देवताओं को फूल चढ़ाने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। 

should we reuse flowers during puja
should we reuse flowers during puja

Puja Ke Phoolo Ko Dobara Istemal Karne Se Kya Hoga: पूजा के दौरान भगवान को फूल चढ़ाए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि देवी-देवताओं को फूल चढ़ाने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं, लेकिन आप में से ये बात कितने लोग जानते हैं कि पूजा के लिए इस्तेमाल किये गए फूलों को दोबारा से प्रयोग में लाना चाहिए या नहीं। यानी कि एक बार जो फूल भगवान पर चढ़ चुके हैं क्या उन्हें दोबारा चढ़ाया जा सकता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

क्या पूजा के फूलों को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं?

kya puja ke phoolo ko dobara istemal kar sakte hain

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अगर आप एक बार पूजा के दौरान फूलों को भगवान को चढ़ा चुके हैं तो उन्हें दोबारा पूजा में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार चढ़ाए हुए फूल उतरे हुए फूलों यानी कि उतरी हुई वस्तु की श्रेणी में आ जाते हैं।(भगवान को क्यों लगाया जाता है भोग?)

ऐसे में अगर आप भगवान को दोबारा से वही फूल चढ़ाते हैं जो आप पहले चढ़ा चुके हैं तो यह इस बात का प्रतीक माना जाता है कि आपने भगवान को उतरी हुई वस्तु अर्पित की है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो शिवलिंग पर भी चढ़ाया हुआ बेलपत्र दोबारा नहीं चढ़ाया जाता है।

kya puja ke phoolo ko dobara istemal karna chahiye

इसके अलावा, ऐसा भी माना जाता है कि अगर भगवान को कोई वस्तु एक बार चढ़ा दी जाए तो उसके बाद वह वस्तु भगवान के प्रसाद के रूप में व्यक्ति को स्वीकार करनी चाहिए। ठीक ऐसे ही भगवान को चढ़ाए हुए फूल या पूजा में इस्तेमाल किये गये फूल भी प्रसाद का ही एक रूप होते हैं।(देवी-देवताओं की पूजा में ये फूल क्यों हैं वर्जित?)

यह भी पढ़ें:घर में कैसा मंदिर रखना होता है शुभ?

अक्सर ऐसा लोग करते हैं कि पूजा में एक बार जिन फूलों को चढ़ा देते हैं उन्हें किसी मंदिर में दे आते हैं या फिर किसी पेड़ पर चढ़ा आते हैं। पेड़ों में देवी-देवताओं का वास माना गया है। ऐसे में पेड़ों पर भी विशेष रूप से तुलसी, पीपल, बरगद, शमी आदि पर उतरे फूल नहीं चढ़ाने चाहिए।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पूजा में इस्तेमाल किये गए फूलों को दोबारा से पूजा-पाठ के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP