Parikrama Ke Niyam: हम सभी मंदिर या किसी पवित्र स्थान पर जब जाते हैं तो पूजा अर्चना के बाद उस जगह की परिक्रमा भी लगाते हैं। गर्मियों में तो आराम से नंगे पैर परिक्रमा लगाई जा सकती है लेकिन सर्दी में जब परिक्रमा हम लगाते हैं तो मोजे पहनकर ही लगा लेते हैं। शास्त्रों में परिक्रमा लगाने से जुड़े कई नियम बताये गए हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर मोजे या जूते पहनकर परिक्रमा लगा सकते हैं या नहीं।
क्या मोजे या जूते पहनकर परिक्रमा लगानी चाहिए?
शास्त्रों के अनुसार, मोजे हों या जूते दोनों पादुका श्रेणी में आते हैं और पैरों से स्पर्श होते हैं। ऐसे में परिक्रमा लगाते समय जूतों के साथ-साथ मोजे भी उतार देने चाहिए।
मंदिर में अगर परिक्रमा लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि परिक्रमा शुरू करने से पहले मोजे उतार दें और हाथ अवश्य धोएं। उसके बाद ही परिक्रमा शुरू करें।
यह भी पढ़ें:मंदिर की परिक्रमा लगाने का क्या होता है महत्व पंडित जी से जानें
इसके अलावा, अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि मंदिर के अलावा या किसी पूजनीय पेड़ के अलावा जा किसी स्थान की परिक्रमा लगाते हैं तब लोग जूते उतारते नहीं है।
उदाहरण के तौर पर वृंदावन (वृंदावन के तीन रहस्य), मथुरा, गोवर्धन आदि की परिक्रमा लगाते समय लोग अक्सर जूते या मोजे पहनकर ही परिक्रमा लगा लेते हैं जो कि गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
यहां तक कि कुछ लोग इसलिए भी जूते या मोजे पहनकर परिक्रमा लगाते हैं क्योंकि वह चलकर नहीं बल्कि गाड़ी से परिक्रमा करते हैं। गाड़ी में भी परिक्रमा नहीं लगानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:गोवर्धन ही नहीं, इन स्थानों की परिक्रमा करने का भी है विशेष महत्व
इसके अलावा, परिक्रमा लगाने के और भी कई नियम हैं, जैसे कि परिक्रमा हमेशा सीधी हाथ की ओर से शुरू करनी चाहिए न कि उल्टे हाथ की ओर से, नहीं तो परिक्रमा पूर्ण नहीं होती है।
हालांकि परिक्रमा शुरू करने की कोई दिशा नहीं होती है। आप जहां से परिक्रमा शुरू कर रहे हैं वहीं पर आकर परिक्रमा पूर्ण कर सकते हैं। इससे परिक्रमा सफल मानी जाती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर परिक्रमा करने के दौरान पैरों में जूते या मोजे पहनने चाहिए या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: wikipedia, herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों