क्या गुरुवार के दिन नहीं खाने चाहिए चावल?

माना जाता है कि इन 7 दिनों के अनुसार कुछ काम जरूर करने चाहिए तो कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि गुरुवार के दिन चावल नहीं खाने चाहिए। 
why rice not be eaten on thursday

ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के सातों दिन के अनुसार कुछ नियमों का उल्लेख मिलता है जिनका पालन करना आवश्यक है। माना जाता है कि इन 7 दिनों के अनुसार कुछ काम जरूर करने चाहिए तो कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि गुरुवार के दिन चावल नहीं खाने चाहिए, लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह।

गुरुवार को चावल खाने से क्या होता है?

ज्योतिष गणना के अनुसार हर वार पर ग्रहों की कुछ विशेष दिशा और दशा बनती है जिसके आधार पर यह निश्चित होता है कि सप्ताह का वह दिन खाली या संपन्न है। इसी कड़ी में गुरुवार के दिन भले ही भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह की पूजा का विधान होता हो लेकिन यह तिथि खाली मानी जाती है।

guruvar ko chawal khana kyu mana hai

इसी कारण से गुरुवार के दिन बाल न धोना, कुछ भी दान न करना, कोई नया काम शुरू न करना आदि मान्यताएं भी मौजूद हैं। हालांकि इन सब मान्यताओं के पीछे का तथ्य कहीं वर्णित नहीं है लेकिन यह अवश्य शास्त्रों में बताया गया है कि गुरुवार का दिन धन से संबंधित चीजों के लिए शुभ नहीं होता है।

यह भी पढ़ें:पैसों की कमी दूर करने के लिए 5 रुपए के कलावे से करें ये उपाय

चावल को भी धन का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों में चावल को सुख-समृद्धि का सूचक कहा गया है। इसी कारण से पूजा-पाठ में चावलों का प्रयोग विशेष रूप से किया जाता है। ऐसे में धन का प्रतीक माने जाने वाले चावलों को न तो गुरुवार के दिन दान में देना चाहिए और न ही घर में चावल लाने चाहिए।

guruvar ko chawal khana kyu varjit hai

वहीं, गुरुवार के दिन चावल से जुड़े व्यंजन जैसे कि खीर, खिचड़ी, पुलाओ, किसी भी दाल या सब्जी के साथ चावल आदि को खाने की भी मनाही है। ज्योतिष धारणा कहती है कि गुरुवार के दिन चावल खाने से या चावल का प्रयोग करने से धन हानि होती है और घर में दरिद्रता का वास पनपने लगता है।

यह भी पढ़ें:हथेली के बीच में हल्दी लगाने से क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

शास्त्रों में बताया गया है कि जिस प्रकार चावल को एकादशी के दिन खाने से वह मांस के समान हो जाता है। ठीक वैसे ही गुरुवार के दिन चावल किसी भी रूप में खाने या चावल का किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से धन दोष लगता है और घर की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से खराब होती चली जाती है।

guruvar ko chawal khane ki kyu hai manahi

इसे भी पढ़ें-

चाहते हैं भगवान विष्णु की कृपा, तो गुरुवार को जरूर पढ़ें ये व्रत कथा
Shri Vishnu Chalisa: नमो विष्णु भगवान खरारी..श्री विष्णु चालीसा

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP