benefits of burning bay leaf at home on thursday

Guruvar Ka Upay: गुरुवार के दिन घर में रखे इस मसाले को जलाने से बढ़ता है पैसा, घर का क्लेश भी हो जाता है दूर

अगर आप भी पैसों की कमी से परेशान हैं या फिर आपके भी घर में हर समय क्लेश पसरा रहता है तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन इस मसाले को जलाने से जुड़ा उपाय जरूर अपनाएं आपको खुद ही लाभ दिखने लगेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 21:01 IST

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता या फिर ग्रह से जुड़ा हुआ है। ठीक ऐसे ही गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति ग्रह से संबंधित है और इस दिन किए गए उपाय धन, ज्ञान और भाग्य को बढ़ाते हैं। ऐसा ही एक उपाय बताया है वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने जिसके अनुसार अगर आप गुरुवार के दिन अपने घर की रसोई में रखा एक मसाला जलाएं तो इससे न सिर्फ आपके घर में पैसों की बढ़ोतरी होगी बल्कि घर का क्लेश भी दूर होगा। आइये जानते हैं कि कैसा करना होगा ये उपाय और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ एवं नियाम?   

धन में बढ़ोतरी के लिए गुरुवार का महाउपाय

गुरुवार के दिन शाम को पूजा-पाठ के बाद एक तेजपत्ता लें। अगर आप धन चाहते हैं तो उस पर लाल स्याही या हल्दी से 'शुभ लाभ' या अपनी कोई इच्छा जैसे 'धन' लिखें। 

guruvar ke din tejpatta jalane ke labh

एक छोटी मिट्टी की कटोरी या किसी सुरक्षित पात्र में तेजपत्ता रखें और उसे जला दें। यह सुनिश्चित करें कि तेजपत्ता पूरी तरह से जलकर राख हो जाए।

यह भी पढ़ें: Shanivar Ka Upay: बुरी ऊर्जा से बचाएगा काली सरसों का ये अचूक उपाय, बस करना होगा हर शनिवार

माना जाता है कि तेजपत्ते का धुंआ जब घर में फैलता है तो यह दरिद्रता को दूर करता है और धन के आगमन के नए रास्ते खोलता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत बनी रहती है।

घर से दरिद्रता, अधिक खर्च, कर्ज, डूबा हुआ पैसा आदि धन से जुड़ी समस्याएं हमेशा के लिए नष्ट हो जाती हैं।

पारिवारिक शांति के लिए के लिए गुरुवार का महाउपाय 

सप्ताह में एक या दो बार खासकर गुरुवार के दिन तेजपत्ता जलाने से इसका धुंआ घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है।

guruvar ke din tejpatta jalane ke fayde

यह ऊर्जा अक्सर तनाव, चिंता और परिवार के सदस्यों के बीच अनावश्यक झगड़ों का कारण बनती है। इस उपाय का प्रभाव घर के वातावरण को शांत करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: Gamle Ka Upay: क्या आपके भी घर में है कोई खाली गमला तो कर लें ये 1 काम, घर में नहीं घुस पाएगी नकारात्मक ऊर्जा

यह तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है जिससे घर का माहौल हल्का और खुशनुमा बना रहता है और छोटे-मोटे क्लेश अपने आप दूर हो जाते हैं।

इसे जलाने के बाद थोड़ी देर के लिए उस कमरे में बैठना मन को शांति देता है। गुरुवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर इसे जलाना ज्यादा शुभ माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गुरुवार के दिन क्या दान करना चाहिए?
गुरुवार को पीले रंग की वस्तुओं का दान करना शुभ होता है जैसे पीली दाल, हल्दी, केसर, पीले वस्त्र, पीले फल आदि।
गुरुवार के दिन किस पेड़ की पूजा करने से गुरु ग्रह ठीक होते हैं?
गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;