herzindagi
kya sirhane khana rakhna sahi hai

क्या खाने की चीजों को सिरहाने रखना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सिरहाने का क्या महत्व होता है और उससे जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आइये जानते हैं कि आखिर सिरहाने खाने की चीजें रखनी चाहिए या नहीं और कैसा पड़ता है इसका व्यक्ति पर प्रभाव।  
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 14:43 IST

कई लोगों को आदत होती है कि अपने आसपास चीजें रखकर सोते हैं। इन चीजों में ज्यादातर मोबाइल, पानी की बोतल या जग, कोई धार्मिक ग्रंथ आदि शामिल होते हैं।वहीं, कुछ लोग इन चीजों के अलावा खाने की वस्तु भी अपने सिरहाने रखकर सोते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सिरहाने का क्या महत्व होता है और उससे जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर सिरहाने खाने की चीजें रखनी चाहिए या नहीं और कैसा पड़ता है इसका व्यक्ति पर प्रभाव।

क्या सिर के पास खाना रखना चाहिए? (Kya Sir Ke Paas Khana Rakhna Chahiye?)

is it bad to keep food items at bedside

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि व्यक्ति के शरीर का प्रत्येक अंग किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ है। ठीक ऐसे ही सिर का संबंध राहु से होता है। ऐसे में सिर के आसपास की जगह यानी कि सिरहाने भी राहु के अंतर्गत आता है। इस परिस्थिति में यह बहुत जरूरी है कि सिरहाने से जुड़े नियमों का पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें: पैसों की कमी दूर करने के लिए 5 रुपए के कलावे से करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सिरहाना हमेशा खाली छोड़ना चाहिए। सिर के आसपास की जगह पर ज्यादा सामान रखने से राहु कमजोर होता है और अशुभ परिणाम दिखाता है। वहीं, अगर सिर के आसपास खाना रखा जाए तो इससे अन्य ग्रह राहु से प्रभावित होते हैं और नकारात्मकता बढ़ाने लगते हैं।

is it good to keep food items at bedside

अगर आप बीमार हैं या फिर रात में आपको भूख लग जाती है और ऐसी स्थिति में आप अपने सिरहाने खाना या खाने की कोई चीज रखकर सोते हैं तो ऐसा न करें इससे आपको राहु के दुश्प्रहाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके बदले आप सिरहाने से थोड़ी दूरी पर खाना या अन्य कोई भी चीज रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: तुलसी के गमले की मिट्टी से करें ये उपाय, बढ़ने लगेगा पैसा

असल में सिरहाने खाना रखने के लिए इसलिए मना किया जाता है क्योंकि खाने में पड़ने वाले मसाले और कई खाद्य पदार्थ नव ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में अगर राहु के स्थान पर खाना रखा जाए तो इससे अन्य ग्रह नीच स्थान पर जाने लगते हैं और कमजोर पड़ने के कारण अशुभ परिणाम मिलते हैं।

is it inauspicious to keep food items at bedside

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माद्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर खाने की चीजें क्या सिरहाने रखना ठीक है या नहीं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: amazon, herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।