is it ok to observe karwa chauth and ganesh chaturthi fast together

क्या करवा चौथ और गणेश चतुर्थी का व्रत एक साथ रखना सही है? जानें ज्योतिष से

करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है और यह तिथि ही भगवान गणेश को समर्पित है। जहां एक ओर गणेश पूजन में चंद्रमा देखने की मनाही है, लेकिन करवा चौथ के दौरान चंद्रमा की पूजा की जाती है।  
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 16:00 IST

भारत में त्योहारों और व्रतों का बहुत महत्व है और हर व्रत किसी न किसी विशेष देवी-देवता को समर्पित होता है। करवा चौथ और गणेश चतुर्थी दो ऐसे महत्वपूर्ण व्रत हैं जिन्हें लेकर कई बार यह भ्रम होता है कि क्या इन्हें एक साथ रखा जा सकता है। इसका जवाब ज्योतिष शास्त्र में बहुत स्पष्ट है। करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है और यह तिथि ही भगवान गणेश को समर्पित है। वहीं, उलझन इस बात की होती है कि गणेश पूजन में चंद्रमा देखने की मनाही है, लेकिन करवा चौथ के दौरान चंद्रमा की पूजा की जाती है तो ऐसे में क्या करवा चौथ और गणेश चतुर्थी का व्रत एक साथ रखना सही है? आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

क्या करवा चौथ और गणेश चतुर्थी का व्रत साथ में रख सकते हैं?

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है। यह चतुर्थी तिथि खास तौर पर भगवान गणेश को समर्पित होती है। इसलिए, करवा चौथ का व्रत अपने आप में ही गणेश चतुर्थी का व्रत भी समाहित किए होता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य और विघ्न-बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान गणेश की पूजा करती हैं।

kya karwa chauth aur ganesh chaturthi ka vrat sath mein rakhna chahiye

करवा चौथ की पूजा में मुख्य रूप से चौथ माता की पूजा की जाती है, लेकिन पूजा के आरंभ में सबसे पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आह्वान और पूजन किया जाता है। गणेश जी की पूजा के बिना कोई भी शुभ कार्य या व्रत पूरा नहीं माना जाता।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Puja Mantra 2025: हर बार करवा चौथ के व्रत का नहीं मिलता पूर्ण फल, तो इस साल करें इन मंत्रों का जाप; अखंड सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद

करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। गणेश जी को बुद्धि और सौभाग्य का दाता माना जाता है। इसलिए, इस दिन गणेश जी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

kya karwa chauth aur ganesh chaturthi ka vrat sath mein rakh sakte hain

चूंकि दोनों व्रत एक ही तिथि चतुर्थी को पड़ते हैं, इसलिए व्रत के नियम भी समान ही होते हैं। करवा चौथ में महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं जो गणेश चतुर्थी के व्रत के नियम के अनुसार ही होता है जिसमें रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Puja Vidhi 2025: करवा चौथ के व्रत में नहीं लगेगा कोई दोष, इस विधि से करें संपूर्ण पूजा

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

FAQ
क्या करवा चौथ पर हर साल गणेश चतुर्थी पड़ती है?
हां, करवा चौथ पर हर साल गणेश चतुर्थी पड़ती है।
करवा चौथ के दिन गणेश जी के लिए क्यों रखा जाता है व्रत?
करवा चौथ के दिन गणेश जी के लिए व्रत इसलिए रखा जाता है ताकि तीव्र बुद्धि वाला पति प्राप्त हो।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;