दिवाली से जुड़ी कई धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताएं हैं जिन्हें लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है। इन्हीं में से एक है दिवाली पर शादी करने की लोक मान्यता। कुछ लोगों का ऐसा मानना होता है कि दिवाली के दिन शादी करना शुभ है क्योंकि दिवाली एक त्यौहार है लेकिन कुछ लोग ऐसा मानते हैं को दिवाली के दिन शादी जैसा शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। जब हमने इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछा तो उन्होंने हमें कई दिलचस्प तथ्य बताये। आइये जानते हैं उन तथ्यों के बारे में विस्तार से।
क्या दिवाली के दिन कर सकते हैं शादी?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह से लेकर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक चातुर्मास लगता है। यानी कि इन चार महीनों तक किसी भी प्रकार के शुभ एवं मांगलिक कार्य को करने की मनाही होती है।
दिवाली भी कार्तिक माह में ही आती है। ऐसे में दिवाली पर इस तथ्य के मुताबिक विवाह नहीं करना चाहिए। शास्त्रों में लिखा है कि अगर दिवाली के दिन विवाह करते हैं तो किसी भी देवी-देवता का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली के दिन कितने दीये जलाने चाहिए?
ऐसा इसलिए क्योंकि चातुर्मास के दौरान सभी देवी-देवता सो जाते हैं और किसी भी शुभ कार्य में सम्मिलित नहीं होते हैं। वहीं, दिवाली के दिन शादी न करने का एक कारण और भी है। यह कारण है अमावस्या तिथि का पड़ना।
दिवाली कार्तिक अमाह की अमावस्या तिथि पर आती है। ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या तिथि को पूजा-पाठ, हवन-अनुष्ठान और स्नान-दान आदि कार्यों के लिए तो उत्तम माना गया है लेकिन मांगलिक कार्य इस तिथि पर नहीं करने चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अमावस्या तिथि पर राहु का प्रभाव अधिक रहता है। राहु अपने चरम पर रहकर अशुभ प्रभाव डालता है। इसके अलावा, अमावस्या तिथि पर नकारात्मक ऊर्जा भी बहुत हावी रहती है।
ऐसे में दिवाली के दिन विवाह करने का अर्थ है कि शुभ कार्य में बार-बार किसी न किसी कारण से बाधा का उत्पन्न होना। ये बाधाएं बुरी शक्तियों के रूप में विवाह की पवित्रता को भंग कर सकती हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्य से यह जान सकते हैं कि दिवाली के दिन क्या ज्योतिष तर्क के अनुसार शादी कर सकते हैं या नहीं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों