Pati Patni Ke Ek Thali Mein Khane Se Kya Hoga: अक्सर आपने देखा होगा कि पति-पत्नी एक ही थाली में खाना खाते हैं। यूं तो इसे इस रूप में देखा जाता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और रिश्ता मजबूत होता है, लेकिन धर्म शास्त्रों में इसे गलत माना गया है। शास्त्रों में ऐसा बोला गया है कि पति-पत्नी को कभी भी एक साथ एक थाली में खाना नहीं खाना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि पति-पत्नी को एक थाली में खाना नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा, महाभारत में भी इस बात का उल्लेख मिलता है। जब भीष्म पितामह बाणों की शैय्या पर लेटे हुए थे तब पांडवों को ज्ञान देते हुए उन्होंने दांपत्य जीवन से जुड़ी इस बात का वर्णन किया था।
यह भी पढ़ें: ये राशियां हैं लड्डू गोपाल की प्रिय, जानें
महाभारत में ऐसा बताया गया है कि अगर पति-पत्नी एक थाली में भोजन करते हैं तो इससे परिवार पर विपदा आती है। हालांकि महाभारत में इस बात को लेकर स्पष्ट बताया गया है कि पति-पत्नी को एक थाली में भोजन करने से बचना चाहिए लेकिन एक साथ बैठकर भोजन करना बिलकुल सही है।
महाभारत में ये बताया गया है कि पति-पत्नी एक साथ भोजन करते हैं तो इससे उनका प्रेम बढ़ता है लेकिन एक दूसरे के प्रति ही लगाव रह जाता है और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति जिम्मेदारी कम हो जाती है, जबकि ज्योतिष शास्त्र में इसका कारण बताया गया है ग्रहों का पड़ने वाला प्रभाव।
यह भी पढ़ें: क्या पैर के तलवे में खुजली होना शुभ है?
असल में ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि जब पति-पत्नी एक थाली में खाना खाते हैं तब राहु का दुष्प्रभाव दांपत्य जीवन पर पड़ने लगता है। राहु के दुष्प्रभाव से वैवाहिक जीवन की शांति भंग हो जाती है। रिश्ते में अलगाव पैदा होता है और शादीशुदा जीवन में क्लेश बढ़ने लगता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि क्या पति और पत्नी को एक थाली में खाना खाना चाहिए और अगर नहीं तो क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।